एक बूथ का संचालन करेंगे सिर्फ दिव्यांग चुनावकर्मी
इनमें से एक बूथ स्पेशल है. इसकी खासियत यह है कि इस बूथ का संचालन दिव्यांग मतदानकर्मी करेंगे.
हुगली. लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण के मतदान के तहत जिले की तीन सीटों आरामबाग, श्रीरामपुर और हुगली में कुल 6,202 बूथ बनाये गये हैं. इनमें से एक बूथ स्पेशल है. इसकी खासियत यह है कि इस बूथ का संचालन दिव्यांग मतदानकर्मी करेंगे. बंडेल स्थित प्रतिबंदी कल्याण केंद्र में यह बूथ बना है. रविवार को जिलाधिकारी मुक्ता आर्य ने इस केंद्र का दौरा किया. उनके साथ एडीएम (जेनरल) तरुण भट्टाचार्य, सोशल वेलफेयर अफसर निलय दत्त सहित कई अन्य अधिकारी उपस्थित थे. जिलाधिकारी ने बताया कि दिव्यांग भानु प्रकाश दे ने आवेदन किया था कि वह मतदान कार्य का संचालन करने के लिए उत्साहित हैं और उनके जैसे और भी साथी यह कार्य करना चाहते हैं.
एक बार हम दिव्यांगों को भी मौका दिया जाए. उनके आवेदन को देखते हुए ही यह निर्णय लिया गया. सोशल वेलफेयर अफसर निलय दत्त ने बताया कि उक्त बूथ पर कुल 950 वोटर हैं, जिनमें 480 महिला मतदाता हैं. भानु प्रकाश को पीठासीन अधिकारी बनाया गया है. दिव्यांग सुरजीत मोदक को फर्स्ट पोलिंग ऑफिसर, अशोक दे को सेकंड पोलिंग ऑफिसर और राजा गोस्वामी को थर्ड पोलिंग ऑफिसर बनाया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है