छह स्पेशल ट्रेनों का परिचालन आगे भी रहेगा जारी

यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते दक्षिण पूर्व रेलवे ने अपनी छह स्पेशल ट्रेनों का परिचालन आगे भी जारी रखने का निर्णय लिया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | April 17, 2024 2:06 AM

कोलकाता. यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते दक्षिण पूर्व रेलवे ने अपनी छह स्पेशल ट्रेनों का परिचालन आगे भी जारी रखने का निर्णय लिया गया है. ये ट्रेनें 08439 पुरी-पटना स्पेशल 29 जून तक, 08440 पटना-पुरी स्पेशल 30 जून तक, 02832 भुवनेश्वर-धनबाद स्पेशल 29 जून तक, 02831 धनबाद-भुवनेश्वर स्पेशल 30 जून तक, 03230 पटना-पुरी स्पेशल ट्रेन 25 जुलाई तक और 03229 पुरी-पटना स्पेशल 26 जुलाई तक चलेंगी.

Next Article

Exit mobile version