भाजपा के पंचायत सदस्यों को तोड़ रही तृणमूल : शुभेंदु

शनिवार को विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने हुगली के खानाकुल क्षेत्र के विभिन्न गांवों का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने तृणमूल कांग्रेस पर भाजपा के पंचायत सदस्यों को बहला व धमका कर अपनी पार्टी में शामिल करने का आरोप लगाया. शुभेंदु ने कहा कि यह सिलसिला विशेष रूप से कूचबिहार में सरेआम चल रहा है और तृणमूल का लक्ष्य पंचायतों पर कब्जा करना है. विपक्ष के नेता ने आरोप लगाया कि पंचायतों पर कब्जा करके तृणमूल कांग्रेस चोरी कर रही है.

By Prabhat Khabar Print | June 29, 2024 9:43 PM

हुगली.

शनिवार को विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने हुगली के खानाकुल क्षेत्र के विभिन्न गांवों का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने तृणमूल कांग्रेस पर भाजपा के पंचायत सदस्यों को बहला व धमका कर अपनी पार्टी में शामिल करने का आरोप लगाया. शुभेंदु ने कहा कि यह सिलसिला विशेष रूप से कूचबिहार में सरेआम चल रहा है और तृणमूल का लक्ष्य पंचायतों पर कब्जा करना है. विपक्ष के नेता ने आरोप लगाया कि पंचायतों पर कब्जा करके तृणमूल कांग्रेस चोरी कर रही है. शुभेंदु अधिकारी ने यह भी कहा कि भाजपा के कार्यकर्ताओं को झूठे मामलों में फंसाया जा रहा है. उन्हें विभिन्न प्रकार की धमकियां दी जा रही हैं. यह हुगली में भी देखने को मिल रहा है. इसी कारण उन्होंने खानाकुल के नतीबपुर, हरीश चौक, रामचंद्रपुर आदि ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा किया. उन्होंने कहा कि इन इलाकों में आतंकराज चल रहा है. वह इन गांवों के लोगों को आश्वस्त करने आये हैं कि जिला परिषद के सदस्य और विधायक हर तरह का सहयोग करने के लिए तैयार हैं. उन्होंने यह भी कहा कि कानून और आंदोलन के माध्यम से इन समस्याओं का समाधान किया जायेगा.

तृणमूल कार्यकर्ताओं पर हमला, भाजपा पर लगाया गया आरोप

खानाकुल दो नंबर ब्लॉक में तीन तृणमूल कार्यकर्ताओं पर हमले की घटना प्रकाश में आयी है. घटना का आरोप भाजपा पर लगा है. पीड़ितों के नाम कंचन दुलई, भरत दुलई और पप्पू दुलई हैं. तीनों को आरामबाग मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. उनकी हालत गंभीर बतायी गयी है. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है. इलाके में अतिरिक्त सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है. इधर, घटना की सूचना पाकर तृणमूल नेता स्वपन कुमार नंदी, घायल कार्यकर्ताओं को देखने आरामबाग मेडिकल कॉलेज पहुंचे. श्री नंदी ने घटना की कड़ी निंदा की. साथ ही पुलिस से मामले में त्वरित कार्रवाई की मांग की. मामले को लेकर भाजपा की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिल पायी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version