सदन में कार्यस्थगन प्रस्ताव खारिज विपक्षी विधायकों ने किया वाकआउट

विधानसभा में मुख्य विरोधी दल भाजपा के विधायकों ने शहरी विकास मंत्री व कोलकाता के मेयर फिरहाद हकीम की कथित विवादित टिप्पणी को लेकर उन्हें पद से हटाने की मांग पर शुक्रवार को सदन में जबर्दस्त विरोध प्रदर्शन करते हुए वाकआउट किया.

By Prabhat Khabar News Desk | July 27, 2024 1:51 AM

नारेबाजी को नजरअंदाज कर अध्यक्ष ने जारी रखी कार्यवाही

संवाददाता, कोलकाता

विधानसभा में मुख्य विरोधी दल भाजपा के विधायकों ने शहरी विकास मंत्री व कोलकाता के मेयर फिरहाद हकीम की कथित विवादित टिप्पणी को लेकर उन्हें पद से हटाने की मांग पर शुक्रवार को सदन में जबर्दस्त विरोध प्रदर्शन करते हुए वाकआउट किया. विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने सदन के कामकाज के पहले हाफ में प्रश्नोत्तर काल के बाद कार्यस्थगन प्रस्ताव पेश किया, जिसमें मंत्री हकीम द्वारा एक सामुदायिक सभा में गैर-मुस्लिमों के बीच इस्लाम के प्रसार की मांग करने वाली हालिया टिप्पणी पर सदन में चर्चा की मांग की.

हालांकि, विधानसभा अध्यक्ष बिमान बनर्जी ने भाजपा के प्रस्ताव को अस्वीकार कर दिया. इसके बाद सभी भाजपा विधायक हाथों में श्रीमद्भागवत गीता की प्रतियां लेकर सदन में नारेबाजी करने लगे. नारेबाजी को नजरअंदाज करते हुए अध्यक्ष ने सदन की कार्यवाही जारी रखी, जिसके बाद भाजपा विधायकों ने वाकआउट किया और विधानसभा लाॅबी और परिसर के बाहर में भी गीता की प्रतियां लेकर जमकर विरोध प्रदर्शन किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version