डानकुनी टोल प्लाजा के तृणमूल यूनियन का विरोध करना पड़ा महंगा
डानकुनी टोल प्लाजा के तृणमूल संगठन का विरोध करना वहां के एक कर्मी को महंगा पड़ गया. बताया गया है कि उसे काम से निकाल दिया.
हुगली. डानकुनी टोल प्लाजा के तृणमूल संगठन का विरोध करना वहां के एक कर्मी को महंगा पड़ गया. बताया गया है कि उसे काम से निकाल दिया. उसका नाम शेख अब्दुल है. उल्लेखनीय है कि बीते दिन जब तृणमूल के श्रमिक संगठन के खिलाफ तृणमूल के ही एक पार्षद व स्थानीय लोगों ने प्रदर्शन किया था.उनका आरोप था कि श्रमिक नेता निसार अली मलिक और निताई दे नामक टोल कर्मियों पर अत्याचार किया जा रहा है. टोल प्लाजा में वैकेंसी है लेकिन बहाली नहीं हो रही है. संगठन के खिलाफ आवाज उठाने पर शुक्रवार को शेख अब्दुल नामक एक टोल कर्मी को बर्खास्त कर दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है