ऑनलाइन व्यवस्था शुरू करने का आदेश
दुर्गापूजा कमेटियों को अनुमोदन देने का मामला
कोलकाता. राज्य के सबसे बड़े उत्सव दुर्गापूजा में अब दो महीने से भी कम समय बचा है. इसी बीच, कमेटियों ने दुर्गापूजा की तैयारियां शुरू कर दी हैं. पूजा के पहले कमेटियों ने सरकारी अनुमति लेने की कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी है. इसे लेकर राज्य के मुख्य सचिव भगवती प्रसाद गोपालिका ने जिलाधिकारियों के साथ बैठक की और इस वर्ष से ही दुर्गापूजा के लिए ऑनलाइन के माध्यम से मंजूरी देने की प्रक्रिया शुरू करने का आदेश दिया. राज्य सरकार द्वारा यह निर्देश जारी होने के बाद दुर्गापूजा समितियों की गतिविधियां शुरू हो गयी हैं. राज्य सचिवालय के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, मुख्य सचिव ने इन नये दिशानिर्देशों को लागू करने के लिए दक्षिण 24 परगना को एक मॉडल के रूप में लेने का भी प्रस्ताव दिया. दक्षिण 24 परगना के जिला मजिस्ट्रेट ने पहले ही दुर्गापूजा कमेटियों को ऑनलाइन अनुमोदन देने के लिए एक पोर्टल विकसित किया है, जहां अनुमति के आवश्यक दस्तावेज व आवेदन जमा करने पर यह काम बहुत आसानी से हो जा रहा है. ऐसे में मुख्य सचिव ने सभी जिलों को इसे अपने-अपने क्षेत्र में लागू करने का आदेश दिया है. अनुमति के लिए कमेटियों को भागदौड़ करने की जरूरत नहीं पड़ेगी इससे दुर्गापूजा कमेटियों को अनुमति के लिए कहीं भी भागदौड़ करने की जरूरत नहीं है. कमेटियों को उस पोर्टल पर आवेदन करना होगा और सभी आवश्यक जानकारी पेश करनी होगी. इस आवेदन के आधार पर जिला प्रशासन इसकी ऑनलाइन मंजूरी देगा. मुख्य सचिव ने कहा कि बैरकपुर और विधाननगर पुलिस कमिश्नरेट ने भी ऐसे पोर्टल बनाये हैं. अब इन्हें देखकर जिलाधिकारियों को भी ऐसा पोर्टल विकसित करने का आदेश दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है