अस्पताल में लाठीचार्ज : जांच के लिए पांच सदस्यीय कमेटी गठित
कलकत्ता नेशनल मेडिकल कॉलेज (सीएनएमसी) में मरीज के परिजनों पर सिविक वॉलंटियर एवं पुलिसकर्मियों द्वारा किये गये लाठीचार्ज मामले की जांच के लिए स्वास्थ्य विभाग के आदेश पर पांच सदस्यीय कमेटी गठित की गयी है. चिकित्सा अधीक्षक अर्घ्य मैत्रा की देखरेख में बनी कमेटी में सीएनएमसी के डीन, नर्सिंग अधीक्षक भी शामिल हैं. कमेटी को आगामी तीन दिनों के भीतर जांच रिपोर्ट सौंपने का आदेश दिया गया है. हालांकि, अधिकारी जांच को लेकर असमंजस में हैं.
कोलकाता.
कलकत्ता नेशनल मेडिकल कॉलेज (सीएनएमसी) में मरीज के परिजनों पर सिविक वॉलंटियर एवं पुलिसकर्मियों द्वारा किये गये लाठीचार्ज मामले की जांच के लिए स्वास्थ्य विभाग के आदेश पर पांच सदस्यीय कमेटी गठित की गयी है. चिकित्सा अधीक्षक अर्घ्य मैत्रा की देखरेख में बनी कमेटी में सीएनएमसी के डीन, नर्सिंग अधीक्षक भी शामिल हैं. कमेटी को आगामी तीन दिनों के भीतर जांच रिपोर्ट सौंपने का आदेश दिया गया है. हालांकि, अधिकारी जांच को लेकर असमंजस में हैं. उधर, इस घटना को लेकर अस्पताल के अधिकारी काफी चिंतित हैं. घटना की शुरुआत रविवार को हुई. अस्पताल सूत्रों के मुताबिक, शाहनाज हुसैन नामक व्यक्ति को सीने में दर्द की शिकायत पर सीएनएमसी में भर्ती कराया गया था. आपातकालीन विभाग में उसे एक इंजेक्शन दिया गया, जिसके बाद मरीज के हाथ में असहनीय दर्द होने लगा. मरीज के परिजनों ने ड्यूटी पर मौजूद नर्स से पूछा कि कौन सा इंजेक्शन दिया गया है. लेकिन नर्सों ने कोई जवाब नहीं दिया. इस बात पर दोनों पक्षों में बहस होने लगी. इसके बाद पुलिस बुलायी गयी. आरोप है कि मौके पहुंचे पुलिसकर्मियों एवं सिविक वॉलंटियरों ने मरीज के परिजनों से मारपीट करते हुए बाहर निकाल दिया और उन पर लाठीचार्ज किया. इसका एक वीडियो भी वायरल हुआ है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है