507 उम्मीदवारों में से 112 के खिलाफ आपराधिक मामले : अध्ययन

सातवां चरण. दागी 112 उम्मीदवारों में 97 पुरुष व 15 महिलाएं

By Prabhat Khabar News Desk | May 30, 2024 10:45 PM

सातवां चरण. दागी 112 उम्मीदवारों में 97 पुरुष व 15 महिलाएं कोलकाता. राज्य की 42 लोकसभा सीटों पर किस्मत आजमा रहे 507 उम्मीदवारों में से 112 ने उनके खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज होने की जानकारी दी है. यह खुलासा उम्मीदवारों द्वारा नामांकन पत्र के साथ चुनाव आयोग के समक्ष दाखिल हलफनामों के विश्लेषण से हुआ है. पश्चिम बंगाल इलेक्शन वॉच और एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म (एडीआर) द्वारा किये गये अध्ययन में खुलासा हुआ है कि दागी 112 उम्मीदवारों में 97 पुरुष और 15 महिलाएं हैं. इनमें से भी 92 के खिलाफ गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं. इस सूची में शीर्ष पर भाजपा उम्मीदवारों के हैं नाम: अध्ययन में कहा गया है कि इस सूची में भाजपा उम्मीदवारों के नाम आगे हैं. बैरकपुर से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार अर्जुन सिंह इस सूची में शीर्ष पर हैं, जिनके खिलाफ सबसे अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं. श्री सिंह के खिलाफ कुल 93 मामले दर्ज हैं, जबकि दूसरे स्थान पर बर्दवान-दुर्गापुर लोकसभा सीट से भाजपा के ही उम्मीदवार दिलीप घोष हैं, जिनके खिलाफ 27 मामले दर्ज हैं. इसके अलावा बनगांव से उम्मीदवार शांतनु ठाकुर के खिलाफ 23, हुगली से उम्मीदवार लॉकेट चटर्जी के खिलाफ 22 और बालुरघाट से भाजपा उम्मीदवार और पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार के खिलाफ 16 मामले दर्ज हैं. वहीं, तृणमूल कांग्रेस के 42 उम्मीदवारों में से 11 के खिलाफ गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं, जबकि माकपा और कांग्रेस के क्रमश: नौ और तीन उम्मीदवार दागी हैं. राज्य में 128 उम्मीदवार हैं करोड़पति: हलफनामों के विश्लेषण के मुताबिक, 507 उम्मीदवारों में से 128 उम्मीदवारों ने अपनी संपत्ति एक करोड़ रुपये से अधिक घोषित की है. राज्य में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के सबसे अधिक 35 करोड़पति उम्मीदवार हैं. इसके बाद भाजपा का स्थान है, जिसने 29 करोड़पति उम्मीदवार उतारे हैं. मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के 11, कांग्रेस के 10 और एसयूसीआइ (सी) के तीन उम्मीदवारों ने भी अपनी संपत्ति एक करोड़ रुपये से अधिक बतायी है. इनके अलावा 17 निर्दलीय और 23 अन्य उम्मीदवारों ने भी अपनी संपत्ति एक करोड़ रुपये से अधिक बतायी है. विश्लेषण के मुताबिक, 211 उम्मीदवारों ने पांचवीं से 12वीं कक्षा तक की पढ़ाई की है, जबकि 271 उम्मीदवारों ने स्नातक या इससे अधिक पढ़ाई की है. भाजपा प्रार्थी प्रणत व सुरक्षाकर्मियों पर प्राथमिकी खड़गपुर. झाड़ग्राम लोकसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार प्रणत टुडू और उनके सुरक्षाकर्मियों के खिलाफ गड़बेता थाने में स्थानीय एक व्यक्ति ने एफआइआर दर्ज करायी गयी है. मानिक पठान नामक व्यक्ति ने आरोप लगाया कि है मतदान के दिन जब वह अपनी बहन के साथ बूथ से लौट रहा था, तो भाजपा उम्मीदवार प्रणत टुडू और उनके सुरक्षाकर्मियों ने उसकी बहन के साथ छेड़खानी और उसके साथ मारपीट की. वहीं, झाड़ग्राम जिला भाजपा के अध्यक्ष तूफान महतो ने कहा कि पार्टी उम्मीदवार प्रणत टुडू पर लगाये जा रहे आरोप बेबुनियाद है. लोगों ने देखा है कि किसी तरह तृणमूल समर्थित अपराधियों ने उन पर जानलेवा हमला किया था. उधर, पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है. आवश्यकता होने पर प्रणत टुडू और उनके सुरक्षाकर्मियों को थाने बुलाकर पूछताछ की जायेगी. बता दें कि गड़बेता के मंगलापोता बूथ में जायजा लेने पहुंचे भाजपा उम्मीदवार प्रणत टुडू और उनके सुरक्षाकर्मियों पर हमला हुआ था, जिसमें वे घायल हो गये थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version