बलागढ़ में गंगा के कटाव से हाहाकार

राज्य में गंगा नदी के कटाव को राष्ट्रीय आपदा माना गया है और हुगली जिले के बलागढ़ ब्लॉक में लोग इस समस्या से जूझ रहे हैं. इ

By Prabhat Khabar News Desk | May 6, 2024 1:40 AM

हुगली

. राज्य में गंगा नदी के कटाव को राष्ट्रीय आपदा माना गया है और हुगली जिले के बलागढ़ ब्लॉक में लोग इस समस्या से जूझ रहे हैं. इसे देखते हुए, तृणमूल कांग्रेस ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से ””””””””बलागढ़ मास्टर प्लान”””””””” तैयार करने की अपील की है. इस मास्टर प्लान का उद्देश्य गंगा के कटाव को रोकना और प्रभावित क्षेत्रों के लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करना है.

तृणमूल कांग्रेस के अनुसार, केंद्र सरकार की ओर से गंगा के कटाव को रोकने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया है, जिसके कारण स्थिति और खराब हो गयी है. बलागढ़ ब्लॉक में गंगा के कटाव से कई घर, खेत और संपत्ति बह गयी हैं. ब्लॉक की 13 पंचायतों में से नौ इस समस्या से प्रभावित हैं. लोगों के लिए सुरक्षित आश्रय ढूंढ़ना मुश्किल हो गया है.

आठ मई को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी बलागढ़ की बकुलिया धोबापारा पंचायत के गंगाधरपुर में चुनावी सभा करेंगी. इसी सभा के दौरान, बलागढ़ के लोगों की ओर से तृणमूल कांग्रेस मुख्यमंत्री से ””””””””बलागढ़ मास्टर प्लान”””””””” की मांग करेगी. तृणमूल की ब्लॉक चुनाव समिति के संयोजक, श्यामाप्रसाद राय बनर्जी ने कहा : पिछले पांच वर्षों में केंद्र ने गंगा के कटाव के लिए कोई धन आवंटित नहीं किया. गंगा का कटाव एक राष्ट्रीय आपदा है और केंद्र ने बलागढ़ के लोगों के लिए कुछ नहीं किया.

हालांकि, भाजपा ने इन आरोपों को खारिज किया है. हुगली लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार व सांसद लॉकेट चटर्जी ने कहा : गंगा के कटाव को रोकने के लिए केंद्र ने कई बार धन भेजा, लेकिन तृणमूल ने उसका सही उपयोग नहीं किया और पैसे वापस कर दिये. उन्होंने संसद में गंगा के कटाव के मुद्दे को उठाने की कोशिश की, लेकिन तृणमूल सांसदों ने उन्हें रोक दिया.

लॉकेट चटर्जी ने कटाक्ष करते हुए कहा : मुख्यमंत्री के ””””””””घाटाल मास्टर प्लान”””””””” की तरह ही, ””””””””बलागढ़ मास्टर प्लान”””””””” भी तृणमूल का एक छलावा है. तृणमूल बंगाल में सिर्फ माफिया राज कायम करना चाहती है.

बलागढ़ के लोगों की नजरें अब मुख्यमंत्री की सभा पर टिकी हैं, जहां तृणमूल कांग्रेस से उम्मीद की जा रही है कि वह गंगा के कटाव को रोकने के लिए ठोस कदम उठाएगी. लोगों को उम्मीद है कि ””बलागढ़ मास्टरप्लान”” के जरिए उनके जीवन और संपत्ति की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सकेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version