23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड के दुमका से रामपुरहाट आ रही यात्री बस पलटी, 50 लोग घायल, 5 की हालत गंभीर

क्षतिग्रस्त यात्री बस से घायलों को सुरक्षित बाहर निकालकर उन्हें रामपुरहाट मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने बताया की यह दुर्घटना झारखंड और रामपुरहाट के बीच स्थित हरिपुर और बिनान गढ़िया ग्राम के पास हुई है.

बीरभूम, मुकेश तिवारी : झारखंड से पश्चिम बंगाल के रामपुरहाट आ रही एक बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई. इसमें 50 यात्री घायल हो गए. घायलों में पांच की हालत गंभीर बताई जा रही है. ये सभी लोग दुमका जिले के आलूदोहा से रामपुरहाट जा रहे थे. घटना शुक्रवार (तीन नवंबर) को शाम चार बजे के करीब बीरभूम जिले में रामपुरहाट में हुई. यह इलाका झारखंड की सीमा से सटता है. घटना की सूचना मिलने के बाद रामपुरहाट थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया. क्षतिग्रस्त यात्री बस से घायलों को सुरक्षित बाहर निकालकर उन्हें रामपुरहाट मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में भर्ती कराया. पुलिस ने बताया कि यह दुर्घटना झारखंड और रामपुरहाट के बीच स्थित हरिपुर और बिनान गढ़िया ग्राम के पास हुई है. बस के यात्रियों ने बताया कि चालक नशे में था. बस की स्पीड काफी ज्यादा थी. तभी हरिपुर और बिनान गढ़िया के बीच सड़क पर मौजूद एक कलवर्ट के पास अनियंत्रित होकर बस पलट गई.

बस में सवार थे 52 लोग, 50 हुए घायल

बताया जा रहा है कि जिस समय दुर्घटना हुई, बस में 52 यात्री सवार थे. इनमें से 50 लोग घायल हो गए हैं. घायलों में पांच की हालत चिंताजनक है. इसलिए इन्हें रामपुरहाट मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया. बाकी घायलों का स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र में इलाज चल रहा है. पुलिस ने बताया कि बस झारखंड के दुमका जिला के शिकारीपाड़ा प्रखंड में स्थित आलुदोहा गांव से रामपुरहाट की तरफ आ रही थी.

Also Read: गिरिडीह बस दुर्घटना : देवघर से लौट रहे कांवरियों ने कैसे बचायी यात्रियों की जान, देखें PHOTOS

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें