शनिवार को पानीहाटी नगरपालिका बोर्ड की बैठक, शामिल होंगे फिरहाद भी
चेयरमैन को बदलने पर भी हो सकता है विचार
चेयरमैन को बदलने पर भी हो सकता है विचार बैरकपुर. पानीहाटी नगरपालिका पर ठेकेदारों का करोड़ों का बकाया है. वहीं, दूसरी ओर नगरपालिका के बिभिन्न टैक्स भी बकाया पड़े हुए हैं. इस कारण एक ओर जहां विकास कार्य ठप हो गये हैं, वहीं भविष्य में अस्थायी कर्मियों का वेतन कैसे होगा, इसे लेकर भी संशय उत्पन्न हो गया है. नगरपालिका के फिक्स डिपॉजिट में हाथ लग गया है. इन सारी समस्याओं को लेकर शनिवार को नगरपालिका बोर्ड की बैठक होगी, जिसमें मेयर फिरहाद हकीम भी शामिल रहेंगे. सूत्रों का दावा है कि लोकसभा चुनाव में पानीहाटी में तृणमूल के वोट पिछले विधानसभा चुनाव की तुलना में करीब 15 हजार कम गये हैं, जो सत्ता पक्ष के लिए सिरदर्द बना हुआ है. ऐसे में नगर मंत्री द्वारा शनिवार को बुलायी गयी समीक्षा बैठक को राजनीतिक हलकों में काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है. 35 वार्ड वाली पानीहाटी नगरपालिका में 33 तृणमूल पार्षद होने के बावजूद, नागरिक सेवाओं की जिम्मेदारियों को लेकर चेयरमैन मलय रॉय और स्थानीय विधायक निर्मल घोष के बीच मतभेद बार-बार सामने आता रहा है. सूत्रों के अनुसार, चेयरमैन ने विधायक पर सत्ता के दुरुपयोग का आरोप लगाया है. इसके उलट विधायक, चेयरमैन पर नाकामी का ठीकरा फोड़ रहे हैं. स्थिति यहां तक पहुंच गयी कि अधिकांश पार्षदों ने चेयरमैन को बदलने की मांग कर दी है. शनिवार की बैठक में इस पर चर्चा होने का अनुमान है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है