पंचायत सदस्य ने हटायी अपनी अवैध दुकान
स्थानीय निवासियों ने शिकायत थी कि उनकी दुकान पीडब्ल्यूडी की जगह पर है.
बनगांव. उत्तर 24 परगना के बागदा में पीडब्ल्यूडी की जमीन पर स्थानीय तृणमूल कांग्रेस पंचायत सदस्य गोपा रॉय ने अपनी दुकान बना ली थी, इसे लेकर लोगों के विरोध के बाद उन्होंने अपनी दुकान हटा ली. जानकारी के मुताबिक, बागदा ग्राम पंचायत इलाके में स्थानीय तृणमूल कांग्रेस के पंचायत सदस्य गोपा रॉय पर आरोप लगा है कि बागदा के पुराने बाजार में उनकी एक दुकान थी. स्थानीय निवासियों ने शिकायत थी कि उनकी दुकान पीडब्ल्यूडी की जगह पर है. नहीं हटाने के कारण जिला परिषद की सड़क का कार्य प्रभावित हो रहा है. इसे लेकर स्थानीय लोगों के विरोध करने पर गोपा रॉय ने अपनी दुकान हटा ली. बागदा ग्राम पंचायत के प्रधान संजीत सरदार ने कहा है कि क्षेत्र का विकास सबसे पहले है. तृणमूल कभी भी अन्याय को बर्दाश्त नहीं करती.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है