उखड़ा बाजार में पंचायत का सर्वे शुरू

सड़क पर कब्जा कर अवैध निर्माण को चिह्नित किया जा रहा. उखड़ा ग्राम पंचायत के उप-प्रधान शरण सहगल, प्रधान मीना कोले ने कहा कि सर्वेक्षण कार्य पूरा होने के बाद अवैध कब्जा करनेवालों को नोटिस दिया जायेाग.

By Prabhat Khabar News Desk | July 6, 2024 1:04 AM

अंडाल. अंडाल ब्लॉक के उखड़ा बाजार में सड़क पर अतिक्रमण को जानने के लिए ग्राम पंचायत ने भूमि सर्वेक्षण शुरू कर दिया है. शुक्रवार को पंचायत प्रधान, उप-प्रधान व पुलिस की मौजूदगी में सड़क सर्वे का काम शुरू हुआ. सड़क पर अतिक्रमण व अवैध निर्माण को लेकर मुख्यमंत्री की हालिया सख्ती के बाद जगह-जगह अभियान चलाये जा रहे हैं. इस क्रम में उखड़ा बाजार को भी सड़क व फुटपाथ को दखल मुक्त करने के लिए उसका सर्वे होना जरूरी है, जिससे पता चलेगा कि उसका कितना हिस्सा अतिक्रमित है. शुक्रवार सुबह से बाजार की सड़क का सर्वे शुरू हो गया है. सड़क पर कब्जा कर अवैध निर्माण को चिह्नित किया जा रहा. उखड़ा ग्राम पंचायत के उप-प्रधान शरण सहगल, प्रधान मीना कोले ने कहा कि सर्वेक्षण कार्य पूरा होने के बाद अवैध कब्जा करनेवालों को नोटिस दिया जायेाग. इसके बाद भी अवैध कब्जे को नहीं छो़ड़ा या तोड़ा गया, तो पंचायत की ओर उसे ध्वस्त किया जायेगा. उखड़ा बाजार के एनएसबी रोड स्थित नेताजी प्रतिमा से लेकर सिनेमा हॉल मोड़ तक की सड़क सरकारी दस्तावेजों में 55 या 60 फीट है. अवैध निर्माण व अतिक्रमण के चलते सड़क अब 18 फीट और कभी-कभी 10 फीट तक अवरुद्ध हो जाती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version