कमरहट्टी : तीन नवजात के शव मिलने से आतंक
गत तीन दिनों से लगातार उत्तर 24 परगना जिले के कमरहट्टी के विभिन्न इलाकों से तीन नवजात के शव पाये जाने से इलाके में सनसनी है.
बैरकपुर. गत तीन दिनों से लगातार उत्तर 24 परगना जिले के कमरहट्टी के विभिन्न इलाकों से तीन नवजात के शव पाये जाने से इलाके में सनसनी है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है. पहली घटना मंगलवार सुबह 11 नंबर वार्ड में हुई थी. 24 घंटे के अंदर 29 नंबर वार्ड में एक संकरी गली में लगे कचरे के ढेर से दो नवजात के शव बरामद किये गये. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गयी. पुलिस को आशंका है कि गर्भपात कराने के बाद किसी ने नवजात के शव को कचरे के ढेर में फेंक दिया. पुलिस इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज देख कर मामले की जांच कर रही है. वहीं, स्थानीय पार्षद निर्मला राय ने घटना में शामिल दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है