पश्चिम बंगाल के कोलकाता में 3 पॉलीथिन में महिला का सिर, धड़ व पैर मिलने से हड़कंप

पोर्ट क्षेत्र स्थित सीआइएसएफ के वर्षों से खाली पड़े बैरक में मंगलवार दोपहर को एक महिला (30-35) के शरीर के अंग-प्रत्यंग के टुकड़े मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया

By Prabhat Khabar News Desk | April 3, 2024 7:49 AM

पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के पोर्ट क्षेत्र स्थित सीआइएसएफ के वर्षों से खाली पड़े बैरक में मंगलवार दोपहर को एक महिला (30-35) के शरीर के अंग-प्रत्यंग के टुकड़े मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया. खबर पाकर वाटगंज थाने के अलावा साउथ पोर्ट थाने की पुलिस भी वहां पहुंची और शरीर के टुकड़ों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

महिला की शिनाख्त नहीं हो पायी है. महिला का जो सिर मिला है, उस पर सिंदूर और बिंदी भी लगी हुई है. इधर, शव मिलने की खबर के बाद लालबाजार से कोलकाता पुलिस की होमिसाइड शाखा की टीम वहां पहुंची और मामले की जांच में जुट गयी. महिला के चेहरे की तस्वीर महानगर व राज्य के विभिन्न थानों में भेजने के साथ ही जांच शुरू कर दी गयी है. पुलिस का कहना है कि महिला की पहचान होने के बाद ही उसकी हत्या किसने, क्यों और कहां की, इससे जुड़े सवालों के जवाब मिल सकेंगे. कैसे मिली पुलिस को जानकारी

पुलिस सूत्र बताते हैं कि मंगलवार दोपहर 2:50 बजे के करीब एक युवक वाटगंज थाने में पहुंचा. उसने बताया कि वह दोपहर को उस खाली पड़ी जमीन पर पहुंचा था. वहां उसने तीन काले रंग की पॉलीथिन देखी. जब उसने पॉलीथिन में कुछ सामान होने की आस लेकर उसे खोला, तो अंदर महिला का कटा हुआ सिर निकला.

दहशत के मारे वह सीधे थाने पहुंचा और इसकी जानकारी दी. युवक की बातें सुनकर वाटगंज थाने में मौजूद पुलिसकर्मी भी चौंक उठे. तुरंत घटनास्थल पर पहुंचने और शेष दो पॉलीथिन खोलने पर एक में से महिला का धड़ और दूसरी पॉलीथिन से महिला का पैर निकला. बरामद धड़ से महिला के दोनों हाथ, पेट का पूरा हिस्सा और उसके पैरों की उंगलियों गायब थीं.

काफी गुस्से में कत्ल करने की पुलिस ने जतायी आशंका

पुलिस सूत्रों के अनुसार जिस निर्ममता से महिला की हत्या कर उसके शरीर के टुकड़े किये गये हैं, उससे प्रतीत होता है किसी ने काफी गुस्से में उसका कत्ल किया है. जिस पॉलीथिन से सिर मिला, उसमें मिलीं ईंट से स्पष्ट है कि शव को नदी या खाल में फेंकने की योजना थी. हालांकि किसी कारणवश इसे खाली पड़ी जगह पर फेंक दिया गया. पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद तस्वीरों को खंगाल कर हत्यारे तक पहुंचने की कोशिश कर रही है.

लालबाजार सूत्र बताते हैं कि मानिकतला इलाके में इसी उम्र की एक महिला लापता बतायी गयी है. उसके परिवार के सदस्यों को इसकी सूचना दे दी गयी है. पुलिस का कहना है कि शव की पहचान अगर उस लापता महिला के तौर पर हुई, तब शव की शिनाख्त हो सकेगी. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Next Article

Exit mobile version