करीब 300 वर्ष पुराने जर्जर मकान का हिस्सा गिरने से लोगों में दहशत
मकान के मूल मालिक के संबंध में उठाया सवाल
रानीगंज. शहर के 88 नंबर वार्ड के केजी कॉर्नर में, दाल पट्टी मोड़, सीएलएम लेन स्थित लगभग 300 वर्ष पुराने जर्जर मकान का एक हिस्सा गिरने से रानीगंजवासी दहशत में आ गये. घनी आबादी क्षेत्र स्थित यह मकान का अधिकांश हिस्सा टूट चुका है. अब मकान के मालिक होने का दावा करने वाले लोगों का कहना है कि बार-बार नगर निगम में जानकारी देने के बाद भी इस संबंध में कोई कार्रवाई नहीं की गयी है. घर के विभिन्न हिस्सों में करीब 20 से 22 परिवार ऐसे हैं जो उस जर्जर मकान में लकड़ी का खंभा लगाकर जान जोखिम में डालकर रह रहे हैं. उनका यह भी दावा है कि किरायेदारों को कई बार सूचित करने के बाद भी वे घर नहीं छोड़ रहे हैं. हालांकि, घर में रहने वाले एक निवासी का कहना है कि वह घर के असली मालिक के बारे में नहीं जानते हैं और इसलिए किराये के घर में ताला नहीं लगायेंगे. उनका कहना है कि यह एक ट्रस्ट का घर है. इस बारे में जब नगर निगम प्रशासन से पूछा गया तो उनका कहना था कि कि जांच के बाद कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है