बीरभूम.
जिले के दुबराजपुर थाना क्षेत्र के लो ग्राम पंचायत इलाके के बड़ारी ग्राम के पास से बहती अजय नदी के किनारे बालू में छिपा कर रखे थैले में कई बम मिलने से हड़कंप मच गया. सूचना पाकर पुलिस वहां पहुंची और सीआइडी बम निरोधी दस्ते को सूचना दी. मंगलवार को बम निरोधी दस्ते ने वहां पहुंच कर बमों को कब्जे में लिया और निर्जन व खुले स्थान पर ले जाकर बमों को बारी-बारी से निष्क्रय कर दिया. पुलिस ने बताया कि थैले में करीब 25 सुतली बम थे. आम चुनाव के लिए मतगणना के पहले रात में इतने बमों के मिलने से स्थानीय लोग खौफजदा हैं. मामले की जांच में पुलिस लग गयी है. गौरतलब है कि आम चुनाव के चौथे चरण में गत 13 मई को जिले की दोनों लोकसभा सीटों पर मतदान हुआ था. फिर चुनाव बाद हिंसा की एक-दो घटनाएं भी हुईं. ग्रामीणों ने कहा कि मतगणना के बाद गांव या इलाके में अशांति पैदा करने के लिए ही उक्त बमों को जमा यहां छिपा कर रखा गया था. घटना पर बीरभूम में भाजपा के जिलाध्यक्ष ध्रुव साहा ने कहा कि चुनाव बाद हिंसा फैलाने के उद्देश्य से ही उक्त बमों को सत्ताधारी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने छिपा कर रखा था.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है