12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पश्चिम बंगाल : बीरभूम के कांकड़तला और इलमबाजार में फिर बम मिलने से इलाके में दहशत

पश्चिम बंगाल : पुलिस ने बताया की कांकड़तला थाना क्षेत्र के हरीएक तला मोड़ संलग्न तालाब के किनारे झाड़ियों में छिपाकर झोले में रखे करीब के बीस बमों को पुलिस ने बरामद किया है. लेकिन इस घटना में किसी की गिरफ्तारी की सूचना नहीं है. दूसरी ओर जिले के ही इलम बाजार थाना क्षेत्र के नाचनसा ग्राम स्थित नदी के किनारे मौजूद झाड़ियों से दो झोला भर्ती बम बरामद किया गया है.

बीरभूम, मुकेश तिवारी : आगामी लोकसभा चुनाव की घोषणा के पहले ही बीरभूम जिले (Birbhum) में विगत एक सप्ताह से लगातार बमों के मिलने की घटना के बाद जिला पुलिस भी सकते में है. लेकिन जिले के प्रत्येक थाना क्षेत्र को जिला पुलिस द्वारा दिए गए सख्त निर्देश के कारण ही जिले में हर दिन भारी संख्या में बमों की बरामदगी हो रही है. इस दिशा में पुलिस के लगातार अभियान चलाकर बमों को बरामद कर रही है. लेकिन इन बमों के मिलने की घटना के अबतक किसी की भी गिरफ्तारी की सूचना नहीं मिल रही है. आखिर इतनी संख्या में यह बम कहा से आ रहा है. आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए ही क्या जिले में अराजकता की स्थिति उत्पन्न करने के लिए ही असमाजिक तत्वों द्वारा ही उक्त बमों को एकत्र किया जा रहा है.

करीब साठ बम पुलिस ने किया बरामद

मंगलवार देर रात जिले के कांकड़तला और इलम बाजार थाना क्षेत्र में तीन झोला भर्ती करीब साठ बम को पुलिस ने बरामद किया है. पुलिस ने बताया की कांकड़तला थाना क्षेत्र के हरीएक तला मोड़ संलग्न तालाब के किनारे झाड़ियों में छिपाकर झोले में रखे करीब के बीस बमों को पुलिस ने बरामद किया है. लेकिन इस घटना में किसी की गिरफ्तारी की सूचना नहीं है. दूसरी ओर जिले के ही इलम बाजार थाना क्षेत्र के नाचनसा ग्राम स्थित नदी के किनारे मौजूद झाड़ियों से दो झोला भर्ती बम बरामद किया गया है. दोनों झोला में करीब चालीस बम बरामद किया गया है. घटना की सूचना पुलिस ने बम निरोधक दस्ते को दी है.

नानूर थाना इलाके से करीब दो सौ बम किया गया बरामद

इन बमों को सीआईडी बम निरोधक दस्ते ने बुधवार को निष्क्रिय कर दिया. बताया जाता है की मंगलवार सुबह ही जिले के किरनाहार और नानूर थाना इलाके से छह ड्रामों में भर्ती करीब दो सौ बम बरामद किया गया था.इसके बाद पुनः देर रात ही जिले के दो थाना क्षेत्र में तीन झोला भर्ती करीब साठ बमों को बरामद किया गया. इन बमों के मिलने की घटना के बाद उक्त इलाके में दहशत फैल गया है. इतनी संख्या में बमों के मिलने की घटना से जिला पुलिस भी सकते में है. लोकसभा चुनाव के पूर्व जिले में लगातार बमों के मिलने से जिले के लोगों में दहशत है. बम निरोधक दस्ता की टीम उक्त बरामद बमों को निष्क्रिय करने में जुट गई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें