बंद पड़े ओसीपी से आग की लपटें देख फैली दहशत
बारिश होने के कारण सभी मुहाने खुल गये हैं. जिसके कारण आग की लपटे तथा धुआं निकलने लगा है.
जामुड़िया. जामुड़िया विधानसभा अंतर्गत न्यू केंदा कोलियरी के तीन नंबर कहारपाड़ा के समीप स्थित बंद पड़े वेस्ट केंदा ओसीपी से आग की लपटे तथा धुआं निकलते देख स्थानीय लोगों में आतंक व्याप्त हो गया. लोगों को अपनी सुरक्षा को लेकर चिंता हो रही है. गौरतलब है कि परित्यक्त वेस्ट केंदा ओसीपी में वर्षों से आग लगी हई है, जिसे इसीएल द्वारा छाई भराई करके रखा गया है. बारिश होने के कारण सभी मुहाने खुल गये हैं. जिसके कारण आग की लपटे तथा धुआं निकलने लगा है. धुएं में मिथेन गैस होने की वजह से लोगों को सांस लेने में परेशानी हो रही है. स्थानीय निवासी इंद्रदेव राम ने कहा कि आग व धुआं निकलने से सभी लोगों में दहशत व्याप्त हो गयी है. धुआं निकलने से लोगो को घुटन महसूस हो रही है. इसके अलावा जमीनों में दरार पड़ गयी है. जिससे भू धंसान का खतरा बना हुआ है. आग की लपटे धीरे धीरे बढ़ रही है. जिसके लिए इसीएल प्रबंधन को कोई ठोस पहल करने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि वेस्ट केंदा ओसीपी बंद होने के बाद से ही क्षेत्र में आग लगी हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है