प्रतिनिधि, बैरकपुर
उत्तर 24 परगना जिले की पानीहाटी नगरपालिका अंतर्गत चटर्जी रोड इलाके में तृणमूल कांग्रेस की आपसी गुटबाजी को लेकर पार्टी कार्यालय में तोड़फोड़ हुई. पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के नाम शुभजीत सेठ, साहेब विश्वास और शुभ दास बताये गये हैं. इनमें से दो देशबंधुनगर और एक अन्य सुकचर का निवासी है. पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है. बता दें कि रविवार देर शाम पानीहाटी में तृणमूल कांग्रेस की आपसी गुटबाजी को लेकर हुए विवाद से इलाके में तनाव है. तृणमूल कार्यकर्ताओं-समर्थकों के एक समूह ने दूसरे समूह के पार्टी कार्यालय में तोड़फोड़ की.
आरोप है कि स्थानीय तृणमूल नेता बुबाई मल्लिक और उनके दोस्त परितोष दास ने पानीहाटी के युवा तृणमूल अध्यक्ष सुमित पाल और उनके साथी देवांजन एक कार्यक्रम के बाद घर लौट रहे थे. उसी समय, परितोष और उसके गिरोह ने अमरावती के पास सोदपुर-मध्यमग्राम रोड पर उन पर हमला किया, जिसके बाद मामला बढ़ गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है