आमता-हावड़ा लोकल ट्रेन का पेंटोग्राफ टूटा तीन घंटे सेवा रही बाधित

डाउन आमता-हावड़ा लोकल ट्रेन का पेंटोग्राफ टूटने के बाद खड़गपुर मंडल में ट्रेन सेवा बाधित हो गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | July 2, 2024 2:28 AM

हावड़ा. डाउन आमता-हावड़ा लोकल ट्रेन का पेंटोग्राफ टूटने के बाद खड़गपुर मंडल में ट्रेन सेवा बाधित हो गयी. दक्षिण पूर्व रेलवे के आमता-हावड़ा शाखा में सुबह के वक्त ट्रेन परिचालन बाधित होने से यात्री काफी परेशान हुए. सूचना मिलते ही रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंचे. कुछ देर में मौके पर टावर वैन पहुंचा और युद्ध स्तर पर मरम्मत कार्य शुरू किया गया. इस दौरान आमता-हावड़ा सेक्शन में परिचालन ठप रहा. हावड़ागामी लोकल ट्रेनें विभिन्न स्टेशनों पर रुकी रहीं. उक्त घटना सोमवार सुबह 5.45 बजे हुई, जब आमता-हावड़ा लोकल बारागछिया स्टेशन में प्रवेश कर रही थी. ट्रेन के चालक ने तुरंत उक्त घटना की जानकारी स्टेशन मैनेजर को दी, जिसके बाद सेक्शन में ट्रेनों का परिचालन रोक दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version