बेटे को लेकर इलेक्शन ड्यूटी पर पहुंची पैरा टीचर
दादपुर के साटिथान ग्राम पंचायत क्षेत्र निवासी इस्मत आरा खातून बैची स्थित पोटबा प्राइमरी स्कूल में पैरा टीचर हैं. उनकी इलेक्शन ड्यूटी धनियाखाली विधानसभा क्षेत्र में पड़ी है.
हुगली. दादपुर के साटिथान ग्राम पंचायत क्षेत्र निवासी इस्मत आरा खातून बैची स्थित पोटबा प्राइमरी स्कूल में पैरा टीचर हैं. उनकी इलेक्शन ड्यूटी धनियाखाली विधानसभा क्षेत्र में पड़ी है. चुंचुड़ा स्थित हुगली मोहसिन कॉलेज से डीसी आरसी से इवीएम लेकर मतदान कर्मी अपने-अपने बूथों के लिए रवाना होते हैं. इसी कॉलेज से धनियाखाली के मतदान कर्मी भी इवीएम लेते हैं. इस्मत आरा तीन साल के बेटे शेख साहिल को लेकर वहां पहुंचीं. उन्हें रिजर्व में रखा गया है, लेकिन धनियाखाली जाना होगा. इस्मत ने बताया कि घर में बेटे को देखने वाला कोई नहीं है. सास की उम्र हो चुकी है और वह बीमार हैं. पति शेख शमीम अख्तर दुबई में रहते हैं. पांडुआ में मायका है. बेटा उनके बिना रहना नहीं चाहता. इसलिए बेटे को लेकर वह इलेक्शन ड्यूटी में आयी हैं. पिछले साल पंचायत चुनाव में भी उन्होंने बेटे को लेकर इलेक्शन ड्यूटी की थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है