चुनाव के बाद हिंसा को रोकने के लिए इलाकों में बराबर गश्त लगा रहे अर्धसैनिक बल के जवान

राज्य में लोकसभा चुनाव एक जून को समाप्त हो गये. तीन दिन बाद चार जून को चुनाव नतीजे घोषित हुए.

By Prabhat Khabar News Desk | June 7, 2024 11:35 PM

जामुड़िया. चुनाव के बाद हिंसा को रोकने के लिए जामुड़िया विधानसभा के श्यामला क्षेत्र के फुरफरी इलाके में केंद्रीय बलों की गश्त देखी गयी. राज्य में लोकसभा चुनाव एक जून को समाप्त हो गये. तीन दिन बाद चार जून को चुनाव नतीजे घोषित हुए. तब से राज्य में हिंसा की कई घटनाएं देखी गयीं. इसलिए चुनाव के बाद हिंसा को रोकने के लिए पुलिस प्रशासन लगातार सक्रिय है. गौरतलब है कि कलकत्ता उच्च न्यायालय के आदेश के अनुसार, चुनाव के बाद की हिंसा पर केंद्र और राज्य को मिलकर अंकुश लगाना चाहिए. उधर हाइकोर्ट ने भी कहा है कि वोटिंग के समय यदि पुलिस, नागरिकों की सुरक्षा करने में विफल रहती है तो सभी क्षेत्र केंद्रीय बल की निगरानी में चले जायेंगे. चुनाव नतीजे आने के बाद 19 जून तक राज्य में केंद्रीय बलों की गश्त जारी रहेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version