पार्किंग संचालक गिरफ्तार, चीटिंग का मामला दर्ज

पार्किंग को लेकर आसनसोल नगर निगम और पुलिस आमने-सामने

By Prabhat Khabar Print | July 1, 2024 1:07 AM

आसनसोल. आसनसोल साउथ थाने की पुलिस ने अवैध तरीके से पार्किंग के संचालन को लेकर कालीपहाड़ी स्टेशन इलाके के निवासी संजय चौरसिया को गिरफ्तार किया. आसनसोल में यह अपने किस्म का पहला मामला है, जहां अवैध तरीके से पार्किंग के संचालन को लेकर किसी को गिरफ्तार किया गया है. इस गिरफ्तारी को लेकर आसनसोल नगर निगम और पुलिस आमने सामने है. नगर निगम के अनुसार पार्किंग वैध है. इसकी ऑक्शन की प्रक्रिया चल रही है. जब तक ऑक्शन नहीं होता है तब तक सारे पार्किंग डेली कलेक्शन बेसिस पर चलते हैं. इस मामले में आसनसोल साउथ थाना के अवर निरीक्षक संदीप दास ने अपनी शिकायत में कहा कि पार्किंग को लेकर कोई वैध कागजात आरोपी नहीं दिखा पाया. यह आम लोगों के साथ धोखाधड़ी है और इससे आसनसोल नगर निगम के राजस्व को भारी नुकसान हो रहा है. इस शिकायत के आधार पर आसनसोल साउथ थाना में कांड संख्या 230/24 में आइपीसी की धारा 447/420 के तहत प्राथमिकी दर्ज हुई है. गौरतलब है कि आसनसोल नगर निगम के अधीन सरकारी जमीन पर कुल 32 और निजी जमीन पर कुल 16 पार्किंग स्पॉट हैं. सरकारी जमीन पर स्थित पार्किंग को टेंडर या ऑक्शन के जरिये आवंटित किया जाता है. निजी जमीनों पर स्थित पार्किंग के लिए जमीन मालिक से एक राशि ली जाती है. नगर निगम के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सरकारी जमीन पर स्थित 32 पार्किंग्स में से आठ को टेंडर के जरिये आवंटित किया जा चुका है. बची 24 पार्किंग को ऑक्शन के जरिये आवंटित किया जायेगा. 20, 22 और 23 जुलाई 2024 को इसके लिए ऑक्शन होगा. फिलहाल ये 24 पार्किंग डेली कलेक्शन बेसिस पर चल रही हैं. जिस पार्किंग के संचालन को अवैध बताकर पुलिस ने संजय चौरसिया को गिरफ्तार किया है, वह पार्किंग भी डेली कलेक्शन बेसिस पर ही चल रहा है.

क्या कहा पुलिस अधिकारी ने अपनी शिकायत में

अवर निरीक्षक श्री दास ने अपनी शिकायत में कहा कि शनिवार रात को ड्यूटी के दौरान वे आश्रम मोड़ के पास पहुंचे. उन्हें विश्वस्त स्रोत से सूचना मिली थी कि संजय चौरसिया पीसी चटर्जी मार्केट, मुर्गासोल में जीटी रोडके किनारे लंबे समय से किसी समक्ष प्राधिकारी की अनुमति के बिना ही फर्जी पार्किंग स्थल चला रहे हैं. उन्होंने मामले की जानकारी अपने थाना प्रभारी को दी और उनसे अनुमति मिलने के बाद फोर्स को साथ लेकर स्वयं सच्चाई का पता लगाने के लिए उक्त पार्किंग स्थल पर पहुंचे. उन्होंने संजय को वाहनों का पार्किंग करते हुए पाया. संजय को पकड़ कर पूछताछ शुरू की गयी. उसने अपनी पहचाना बतायी. लेकिन वह पार्किंग से जुड़ा वैध लाइसेंस, आसनसोल नगर निगम का कोई वैध कागजात, किसी प्रकार की कोई मंजूरी, उक्त पार्किंग का टेंडर रखनेवाले व्यक्ति का कोई अनुमति पत्र आदि कुछ भी नहीं दिखा पाये. जिसके बाद संजय को गिरफ्तार किया गया और उसके खिलाफ चीटिंग की प्राथमिकी दर्ज हुई.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version