14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विदबिहार में उगे पार्थेनियम बने सिरदर्द, ग्रामीणों में रोष

पश्चिम बर्दवान के कांकसा ब्लॉक के विदबिहार ग्राम पंचायत के अधीन राजहाट क्षेत्र में हानिकारक खरपात पार्थेनियम जहां-तहां उग आये हैं, जिससे स्थानीय ग्रामीणों में रोष है. प्राथमिक विद्यालय के सामने और मोहल्ले के अंदर, ये खरपात मानसून से पहले ही बेशुमार उग आये हैं.

पानागढ़.

पश्चिम बर्दवान के कांकसा ब्लॉक के विदबिहार ग्राम पंचायत के अधीन राजहाट क्षेत्र में हानिकारक खरपात पार्थेनियम जहां-तहां उग आये हैं, जिससे स्थानीय ग्रामीणों में रोष है. प्राथमिक विद्यालय के सामने और मोहल्ले के अंदर, ये खरपात मानसून से पहले ही बेशुमार उग आये हैं. इस पौधे के फूलों के बीज हवा में मिल कर रोग फैलाते हैं.

छोटे-छोटे स्कूली बच्चे भी इन पौधों के बीच से होकर गुजरते हैं, जिससे अनजाने में उनके तन में इस पौधे से रोग व त्वचा विकार(स्किन एलर्जी) होने की आशंका बढ़ रही है. राज्य की विभिन्न नगरपालिकाएं खरपात पार्थेनियम के खात्मे के लिए विविध कदम उठा रही हैं. हालांकि, कांकसा विदबिहार के गांवों में इस पौधे को हटाने के लिए अभी कार्रवाई नहीं की जा रही है. स्थानीय लोगों की शिकायत है कि हाल में इलाके में एक अबोध शिशु (नौ माह) की अचानक बीमारी से मौत हो गयी.

सुमंत बाउरी ने बताया कि उनके जैसे लोगों को बेहद तंगी में रहना पड़ रहा है. सुना है कि पार्थेनियम का पौधा हानिकारक है, पर इसे साफ़ करने की पहल कहीं से भी नहीं की जा रही है. यही नहीं, हमारे घर के आसपास कूड़े के ढेर पर भी पौधे उग आये हैं. निकासी व्यवस्था को भी बंद कर दिया है. मच्छर-मक्खियों का प्रकोप भी बढ़ता जा रहा है. कुछ दिन पहले उनके नौ माह के बेटे की मौत हो गयी. मच्छरों, मक्खियों व जहरीले खरपात के कारण उनका छोटा बच्चा बीमार हुआ और मर गया. चाहते हैं कि पार्थेनियम के चलते और किसी के बच्चे की जान ना जाये. पूरे इलाके की सफाई होनी चाहिए. इस संबंध में विदबिहार ग्राम पंचायत के उप-प्रधान गोपाल सरकार ने कहा, “हमारी ओर से सफाई अभियान शुरू हो चुका है. मुख्य लक्ष्य स्वच्छ पंचायत बनाना है. वो क्षेत्र भी जल्द ही साफ कर दिया जायेगा. हानिकारक पार्थेनियम को भी उखाड़ कर नष्ट कर दिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें