बंगाल में ‘गुंडागर्दी’ का जल्द होगा खात्मा : शुभेंदु
शुभेंदु अधिकारी ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली तृणमूल कांग्रेस के सत्ता में रहने के दौरान पूरे बंगाल में अराजकता की स्थिति है.
हल्दिया.
एक बार फिर विधानसभा में विपक्ष के नेता व भाजपा विधायक शुभेंदु अधिकारी ने मुख्यमंत्री व तृणमूल कांग्रेस पर हमला बोला है. मंगलवार को वह तमलुक से भाजपा उम्मीदवार व कलकत्ता हाइकोर्ट के पूर्व न्यायाधीश अभिजीत गांगुली के समर्थन में नंदीग्राम के आमगछिया में आयोजित ‘विजय संकल्प’ सभा में शामिल हुए. सभा में शुभेंदु अधिकारी ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली तृणमूल कांग्रेस के सत्ता में रहने के दौरान पूरे बंगाल में अराजकता की स्थिति है. लोगों को ‘भयभीत करना व गुंडागर्दी’ तृणमूल से जुड़े लोगों का जैसे असली काम है. यदि ऐसा नहीं होता, तो संदेशखाली में शेख शाहजहां जैसे शख्स की करतूत सामने नहीं आती. इस बार लोकसभा चुनाव में ममता बनर्जी व उनकी पार्टी की हालत खराब है. केंद्रीय बल की मुस्तैदी ने अराजकता फैलाने वालों की हवा निकाल दी है. राज्य में ‘गुंडागर्दी’ का जल्द खात्मा होगा. श्री अधिकारी ने सभा के दौरान मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा उनकी और उनके पिता शिशिर अधिकारी को लेकर की गयी आलोचना का भी जवाब दिया. उन्होंने कहा कि नंदीग्राम के निवासी ही शुभेंदु और उनके परिवार का अवदान जानते हैं. सवाल यह है कि पूर्व वाममोर्चा के सत्ता में रहने के दौरान नंदीग्राम के लोगों पर अत्याचार हो रहा था, तब सुश्री बनर्जी कहां थीं? नंदीग्राम के निवासियों ने गत विधानसभा में मुख्यममंत्री को करार जवाब दिया था और इस बार लोकसभा चुनाव में भी देंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है