नदिया भाजपा जिलाध्यक्ष के खिलाफ पार्टी नेताओं ने दर्ज करायी शिकायत
प्रदेश भाजपा की अंदरूनी कलह फिर खुल कर सामने आयी है.
प्रतिनिधि, कल्याणी. प्रदेश भाजपा की अंदरूनी कलह फिर खुल कर सामने आयी है. पार्टी के नेताओं ने नदिया भाजपा जिलाध्यक्ष के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी है.नदिया जिले के उत्तर भाजपा किसान मोर्चा के पूर्व उपाध्यक्ष लालमोहन घोष ने जिलाध्यक्ष अर्जुन विश्वास के खिलाफ कोतवाली थाने में शिकायत की है. लालमोहन ने आरोप लगाया कि इस बार के लोकसभा चुनाव में भाजपा की हार के बाद पार्टी की उम्मीदवार अमृता रॉय ने शिकायत की थी. इसकी सच्चाई जानने के लिए लालमोहन अपने समर्थकों के साथ कृष्णानगर स्थित जिला पार्टी कार्यालय गये थे. कथित तौर पर वहां मौजूद भाजपा नेता तारक चटर्जी को इसकी भनक लग गयी और उन्होंने अर्जुन विश्वास को फोन कर दिया. आरोप है कि अर्जुन विश्वास ने तारक चटर्जी को फोन पर लालमोहन घोष सहित अन्य को वहां से भगाने का निर्देश दिया. इसके बाद अर्जुन विश्वास के आदेश पर तारक चटर्जी और अन्य मौजूद नेताओं ने उन पर हमला कर दिया. महिलाओं से कथित तौर पर छेड़छाड़ भी की गयी. वे किसी तरह से अपनी जान बचा कर भागे. इस घटना को देखते हुए लालमोहन ने कृष्णानगर के कोतवाली थाने में लिखित शिकायत दर्ज करायी है. गौरतलब है कि भाजपा प्रत्याशी अमृता राय की हार के बाद भाजपा में एकदूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है. अमृता ने पार्टी नेतृत्व पर वित्तीय हेराफेरी के आरोप लगाये थे. इसके बाद भाजपा कार्यकर्ताओं के एक वर्ग ने भाजपा पार्टी कार्यालय पर ताला लगा दिया और अर्जुन विश्वास के इस्तीफे की मांग करते हुए विरोध प्रदर्शन किया. हालांकि, अर्जुन विश्वास ने सभी आरोपों से इनकार किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है