तृणमूल के बूथ अध्यक्ष के घर पर पार्टी कार्यकर्ताओं का हमला

रंगदारी नहीं देने पर तृणमूल कांग्रेस के बूथ अध्यक्ष पर पार्टी के ही कार्यकर्ताओं ने हमला कर दिया.

By Prabhat Khabar News Desk | July 12, 2024 1:34 AM

रंगदारी नहीं देने पर हमले का आरोप

प्रतिनिधि, कल्याणी.

रंगदारी नहीं देने पर तृणमूल कांग्रेस के बूथ अध्यक्ष पर पार्टी के ही कार्यकर्ताओं ने हमला कर दिया. पार्टी के दूसरे गुट के लोगों पर बुधवार रात के अंधेरे में आग्नेयास्त्र के बल पर तृणमूल नेता के घर में तोड़फोड़ करने का आरोप लगाया गया है. घटना नदिया जिले के कृष्णानगर कोतवाली थाना क्षेत्र के नलुआपाड़ा इलाके की है. इस घटना से फिर से तृणमूल की आपसी कलह सामने आयी है. नलुआपाड़ा क्षेत्र की बूथ संख्या 76 के अध्यक्ष सौमित्र साहा ने तीन दिन पहले पुश्तैनी जमीन बेच दी थी. यह जमीन मोहाबुल शेख नामक एक शख्स से खरीदी थी. जमीन बेचने के बाद से ही तृणमूल कांग्रेस के कुछ बदमाश उन्हें धमकी दे रहे थे. बदमाशों ने एक लाख रुपये की मांग की. इसे देने से तृणमूल नेता ने इनकार कर दिया. आरोप है कि बुधवार रात करीब तीन बजे 40 बदमाशों ने आग्नेयास्त्रों और पटाखों के साथ तृणमूल नेता के घर पर हमला कर दिया. सौमित्र साहा ने तुरंत पूर्व पार्षद स्वपन साहा को फोन किया. पुलिस को भी सूचना दी गयी. कृष्णानगर कोतवाली थाने की पुलिस मौके पर पहुंची, तो हमलावर भाग निकले. तृणमूल बूथ अध्यक्ष सौमित्र साहा ने कहा : मैंने अपनी जमीन बेच दी है. इसके लिए वह एक लाख रुपये निकालना चाहता था. उन्होंने हमारे घर पर हमला कर दिया क्योंकि मैंने पैसे देने से इनकार कर दिया था.

मेरे बेटे की नौकरी की परीक्षा गुरुवार को थी. वह डर के कारण नौकरी की परीक्षा देने नहीं जा सका. हम चाहते हैं कि दोषियों को सजा मिले. नदिया जिला तृणमूल कांग्रेस के प्रवक्ता देबाशीष रॉय ने कहा कि ऐसी घटनाओं को स्वीकार नहीं किया जा सकता. पुलिस प्रशासन से दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा गया है. नदिया जिला उत्तर में भाजपा के प्रवक्ता संदीप मजूमदार ने कहा कि इस राज्य में आम लोगों की सुरक्षा के अलावा तृणमूल नेताओं की सुरक्षा पर भी सवाल उठ रहे हैं. इस हमले में पार्टी के लोग शामिल हैं. हम इस घटना की कड़ी निंदा करते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version