भारतीय पाट निगम ने जारी की पाट की नयी एमएसपी

भारतीय पाट निगम के प्रबंध निदेशक अजय कुमार ज़ॉली ने कोलकाता प्रेस क्लब में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में किसानों के हितों का ख्याल रखते हुए पाट की नयी एमएसपी जारी की.

By Prabhat Khabar Print | July 2, 2024 2:46 AM

– अब प्रति क्विंटल पाट की दर होगी 5335 रुपये

कोलकाता. भारतीय पाट निगम के प्रबंध निदेशक अजय कुमार ज़ॉली ने कोलकाता प्रेस क्लब में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में किसानों के हितों का ख्याल रखते हुए पाट की नयी एमएसपी जारी की. उन्होंने बताया कि इस साल भारतीय पाट निगम अपनी कुल क्षमता का 13.15 लाख टन पाट की खरीददारी का लक्ष्य पूरा किया है. इसकी कुल लागत 616.70 लाख रुपये है. चूंकि लोगों के बीच जूट के उत्पादों का क्रेज बढ़ने की वजह से उत्पादों की मांग बढ़ी है. यही वजह है कि 10-12 नये कल कारखाने खुले हैं. जो जूट उत्पाद का निर्माण कर रहे हैं. चूंकि जूट के कच्चा माल के तौर पर पाट का प्रयोग होता है, जो किसानों की मेहनत से आता है, इसलिए किसानों को मुनाफा हो, इसका वे ख्याल रखते हैं. यही वजह है कि साल 2024-25 के पाट की नयी एमएसपी तय की गयी है.

इसके मुताबिक किसानों को टीडी3 (मिडिल ग्रेड) का बेसिक एमएसपी मिलेगा. अब प्रति क्विंटल पाट की दर 5335 रुपये तय किया गया है. उन्होंने बताया कि किसानों के बीच इसकी जानकारी देने के लिए वह लोग प्रचार माध्यमों का सहारा लेंगे. खरीद केंद्रों पर रेट चार्ट लगाया जायेगा. इसके अलावा पाट मित्र के नाम से एक एप भी लांच किया गया है, जिसका फायदा किसान उठा सकते हैं. इसके माध्यम से किसान एमएसपी रेट, क्रय केंद्रों का लोकेशन, खेती के लिए आवश्यक सलाह, मौसम की जानकारी वगैरह ले सकेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version