14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Vande Bharat Express:उद्घाटन यात्रा में पटना-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस 18 स्टेशनों पर रुकेगी होगा भव्य स्वागत

दुर्गापूजा से पहले वंदे भारत ट्रेन की सौगात मिलने की खबर से बंगाल के लोगों में काफी खुशी है. आम लोगों के साथ व्यवसायियों व अन्य लोगों में खुशी है. रेलवे द्वारा मिली जानकारी के अनुसार ट्रेन के उद्घाटन के लिए हावड़ा स्टेशन के प्लेटफॉर्म 20-21 को भव्य रूप से सजाया जा रहा है.

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 24 सितंबर को नौ वंदे भारत ट्रेनों का उद्घाटन करेंगे. इस दौरान पटना– हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस काे भी वह हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. स्वदेश निर्मित सेमी हाई-स्पीड वंदे भारत एक्सप्रेस को लेकर जहां पटना के लोग उत्साहित हैं, वहीं कोलकाता और हावड़ा वासी भी हावड़ा को मिल रही इस तीसरी ट्रेन को लेकर काफी उत्साहित हैं. रविवार को यह ट्रेन दोपहर 12:30 बजे पटना स्टेशन से रवाना होकर लगभग 7:30 घंटे का सफर तय करते हुए रात 7: 50 बजे हावड़ा स्टेशन पहुंचेगी. इस दौरान रास्ते में ट्रेन 18 स्टेशनों पर रुकेगी. इस दौरान उन स्टेशनों पर वहां के स्थानीय सांसद और विधायक उपस्थित रहेंगे. उद्घाटन यात्रा में ट्रेन पटना से रवाना होकर पटना साहिब, बाढ़, मोकामा, लखीसराय जंक्शन, जमुई, जस्सीडीह, मधुपुर, जामताड़ा, सीतारामपुर, आसनसोल जंक्शन, रानीगंज, अंडाल जंक्शन, दुर्गापूर, पानागढ़, बर्दवान, कामारकुंडू और हावड़ा स्टेशन रुकेगी.

सांसदों व विधायकों को रेलवे ने किया है आमंत्रित

इस दौरान उक्त ट्रेनों पर होनेवाली कार्यक्रम के लिए रेलवे ने रानीगंज स्टेशन पर सांसद शत्रुधन सिन्हा, दुर्गापुर स्टेशन पर सांसद एसएस अहलुवालिया, कमारकुंडू स्टेशन पर सांसद लाॅकेट चटर्जी और हावड़ा स्टेशन पर हावड़ा के सांसद प्रसून बनर्जी को आमंत्रित किया गया है. रेलवे द्वारा मिली जानकारी के अनुसार ट्रेन के उद्घाटन के लिए हावड़ा स्टेशन के प्लेटफॉर्म 20-21 को भव्य रूप से सजाया जा रहा है. ट्रेन के पटना-हावड़ा वंदे भारत ट्रेन के स्वागत के लिए सांसद प्रसून बनर्जी और मंत्री अरूप के साथ ही जीएम और डीआरएम के साथ रेलवे के सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहेंगे.

Also Read: मुख्यमंत्री ममता बनर्जी स्पेन के बाद दुबई में भी औद्योगिक सम्मेलन में होंगी शामिल
वर्तमान में हावड़ा से दो वंदे भारत ट्रेन हो रही है रवाना

पश्चिम बंगाल को तीन वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों की सौगात पहले ही मिल चुकी है. हावड़ा – न्यू जलपाईगुड़ी, न्यू जलपाईगुड़ी – गुवाहाटी और हावड़ा – पुरी के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस चल रही है. हावड़ा स्टेशन की बात करें तो अभी तक यहां से दो वंदे भारत ट्रेनों का परिचालन हो रहा है. उल्लेखनीय है कि रेलवे द्वारा उक्त ट्रेन के ठहराव की कोई अधिकारिक सूचना नहीं दी गयी है. तीन बार ट्रायल रन के दौरान उक्त ट्रेन पटना से सुबह 7.55 बजे रवाना हुई थी. मिली जानकारी के अनुसार एसी चेयर कार का किराया 1200 रुपये जबकि एक्जीक्यूटिव एसी चेयरकार का किराया 2300 रुपये रखा गया है. पटना-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस की अधिकतम रफ्तार 160 रखा गया है. यह ट्रेन टक्कर रोधी कवच प्रणाली और जीपीएस आधारित पैसेंजर सूचना प्रणाली से लैस है.

Also Read: बंगाल :अभिषेक को हाईकोर्ट से मिला रक्षाकवच, कोई सख्त कार्रवाई नहीं करने का आदेश,लेकिन ईडी की एफआईआर खारिज नहीं
पटना-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस में किये गये कई बदलाव

इस बार जिन नौ वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को प्रधानमंत्री 24 सितंबर को हरी झंडी दिखाने वाले हैं, वह पहले की वंदे भारत से भी खास हैं. अत्याधुनिक सुरक्षा प्रणाली से लैस इस ट्रेन को और अधिक सुरक्षित और आरामदायक बनाया गया है. पूर्व रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कौशिक मित्रा ने बताया कि वंदे भारत के परिचालन के अनुभवों और यात्रियों से मिले फिडबैक के आधार पर कई बदलाव किये गये हैं.

Also Read: Vande Bharat Express :दुर्गापूजा में घूमने का प्लान है तो हो जाये तैयार हावड़ा-पटना वंदे भारत एक्सप्रेस के लिए
ये किये गये हैं बदलाव

  • स्वचालित तकनीक से बंद व खुलने वाले दरवाजों की तकनीक को और बेहतर किया गया है . बेहतर दृश्यता के लिए ड्राइविंग ट्रेलर कोच में एक ड्राइवर डेस्क सीटों को पहले से ज्यादा लचीला बनाया गया है, जबकि कुशन को और गद्दीदार किया गया है.

  • एक्जीक्यूटिव चेयर कार श्रेणी की सीटों का रंग लाल से नीला किया गया है.

  • सीटों के नीचे लगे चार्जिंग पॉइंट को और बेहतर किया गया है .

  • ट्रेन की सुरक्षा और निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाये गये हैं

  • स्वचालित और अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस फायर सिस्टम लगाया गया है

  • एक्जीक्यूटिव चेयर कार श्रेणी के कोच में मैग्मीन बैग लगाये गये हैं .

  • एक्जीक्यूटिव चेयर कार श्रेणी में सीटों के नीचे पैर रखने के लिए और अधिक स्पेस दिया गया है .

  • दिव्यांग यात्रियों की व्हील चेयर के लिए कोच में सुरक्षित स्थान का प्रावधान किया गया है.

  • किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए लोको पायलट के लिए ड्राइवर कंट्रोल पैनल में इमर्जेंसी स्टॉप पुश बटन दिया गया है .

  • शौचालयों में वॉश बेसिन को बेहतर बनाया गया है .

  • शौचालयों में लाइट 1.5 वॉट से बढ़ाकर 2.5 वॉट की गयी है .

  • शौचालय के हैंडल को अतिरिक्त मोड़ दिया गया है .

  • बेहतर जल प्रवाह नियंत्रण के लिए जल नल जलवाहक लगाया गया है .

  • शौचालय पैनलों के लिए मानकीकृत रंग और सभी जगह समान रंग किया गया है .

  • बेहतर एयर कंडीशनिंग के लिए अत्याधुनिक एयर वातानुकूलित मशीन लगायी गयी है .

  • ट्रेन के अंदर दिन में बेहतर रोशनी के लिए चिकना फर्श और छत .

  • आपातकालीन स्थिति में हैमर बॉक्स कवर.

  • आपातकालीन टॉक बैक यूनिट जिससे ड्राइवर से बात किया जा सके.

  • कोच का इंटीरियर काफी सुंदर किया गया है.

Also Read: Photos : विदेश यात्रा पर रवाना होने से पहले ममता ने कोलकाता एयरपोर्ट स्टॉल पर दुर्गा प्रतिमा पर की पेंटिंग
रांची-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस का ट्रायल रन पूरा, रात 8.21 बजे पहुंची हावड़ा

24 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअल रांची-हावड़ा और पटना-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाने वाले हैं. गुरुवार को एक बार फिर से रांची-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस का ट्रायल रन हुआ. उक्त ट्रेन रांची स्टेशन से दोपहर 12.30 रवाना हुई और रात 8.21 बजे हावड़ा स्टेशन पहुंची. हावड़ा स्टेशन के 19 नंबर प्लेटफॉर्म पर पहुंचने ही हावड़ा स्टेशन के अधिकारियों ने ट्रेन का स्वागत तालियां बजाकर किया.

Also Read: अवैध खनन मामले में बच्चू यादव के भांजों को इडी का समन, 27 सितंबर को हाजिर होने का निर्देश
दुर्गापूजा से पहले वंदे भारत ट्रेन की सौगात

लगभग 34 मिनट हावड़ा स्टेशन पर ठहराव के बाद ट्रेन रात 8.55 बजे रांची के लिए रवाना हो गयी. हावड़ा स्टेशन पहुंचने पर हावड़ा मंडल के वरिष्ठ अधिकारियों और इंजीनियर्स ने ट्रेन का बारीकी से तकनीकि स्तर पर निरीक्षण किया. दुर्गापूजा से पहले वंदे भारत ट्रेन की सौगात मिलने की खबर से बंगाल के लोगों में काफी खुशी है. आम लोगों के साथ व्यवसायियों व अन्य लोगों में खुशी है. गुरुवार को वंदे भारत ट्रेन का ट्रायल रन के तहत हावड़ा स्टेशन पहुंची थी. परीक्षण के तौर पर रांची से चली वंदे भारत एक्सप्रेस का ठहराव मार्ग में कोटशिला, पुरुलिया, बलरामपुर, टाटानगर, झाड़ग्राम और खड़गपुर स्टेशनों पर हुआ. ट्रेन उक्त स्टेशनों पर दो मिनट के लिए रुकी.

Also Read: मैड्रिड में ममता बनर्जी ने बंगाल फुटबॉल को बढ़ावा देने के लिए ला लीगा से किया समझौता

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें