Loading election data...

पाटुली के कैफे मालिक का अपहरण, नोएडा से छह आरोपी गिरफ्तार

महानगर के पाटुली इलाके के कैफे मालिक का अपहरण करने के आरोप में पुलिस ने नोएडा से छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है. अपहृत व्यवसायी का नाम सत्येंद्र कुमार (28) है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 18, 2024 1:28 AM

संवाददाता, कोलकाता

महानगर के पाटुली इलाके के कैफे मालिक का अपहरण करने के आरोप में पुलिस ने नोएडा से छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है. अपहृत व्यवसायी का नाम सत्येंद्र कुमार (28) है. उनके परिवार के सदस्यों को फोन कर अपहर्ताओं ने उनकी रिहाई के बदले पहले 60 लाख रुपये की मांग की. बाद में वे 10 लाख रुपये की फिरौती मांगने लगे. परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर छह आरोपियों को गिरफ्तार किया. पकड़े गये आरोपियों के नाम समीर खान उर्फ सुभाष, आलोक कुमार सिंह, संदीप वर्मा, गौरव बरुआ, जतिन और करण ठाकुर बताये गये हैं. उनके कब्जे से पीड़ित को मुक्त करा लिया गया. गिरफ्तार छह आरोपियों को नोएडा से कोलकाता लाकर अलीपुर कोर्ट में पेश करने पर उन्हें 23 जुलाई तक पुलिस हिरासत में भेजने का निर्देश दिया गया.

क्या है मामला

पुलिस को पीड़ित के परिजनों ने बताया कि सत्येंद्र पाटुली इलाके के निवासी हैं. उनका नोएडा में कैफे का कारोबार है. वह समय-समय पर नोएडा जाते हैं. गत 12 जुलाई को वह अचानक लापता हो गये. परिजनों ने उनकी तलाश शुरू की. सत्येंद्र के दोस्तों के अलावा अन्य रिश्तेदारों से संपर्क करने पर भी उनका कोई पता नहीं चला. इस बीच, सत्येंद्र की पत्नी के पास एक अनजान नंबर से फोन आया. फोन करनेवाले ने सत्येंद्र के अपहरण की सूचना दी. रिहाई के बदले पहले 60 लाख और बाद में 10 लाख रुपये की फिरौती मांगी गयी. इसके बाद सत्येंद्र की पत्नी ने पाटुली थाने को इसकी शिकायत की.

फोन नंबर ट्रेस करने पर नोएडा में होने की मिली जानकारी

पुलिस का कहना है कि सत्येंद्र के अपहरण की जानकारी देनेवाले अपहर्ताओं के फोन कॉल के लोकेशन को ट्रेस करने पर उनकी नोएडा में होने की जानकारी मिली. पाटुली थाने की एक टीम नोएडा रवाना हुई. वहां जांच के बाद पुलिस ने सबसे पहले समीर और सुभाष को गिरफ्तार किया. उनसे पूछताछ के बाद चार अन्य लोगों के नाम सामने आये. इसके बाद पुलिस ने संदीप वर्मा, गौरव बरुआ, जतिन और करण ठाकुर नामक चार अन्य लोगों को भी गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने इस मामले में कुल छह लोगों को गिरफ्तार किया है. उनके कब्जे से सत्येंद्र को सुरक्षित मुक्त करा लिया गया है.प्राथमिक पूछताछ में सत्येंद्र ने बताया कि व्यवसाय के सिलसिले में सोशल मीडिया पर उनकी दोस्ती इन आरोपियों के साथ हुई थी. कारोबार बढ़ाने के नाम पर इन लोगों ने उनसे मिलने को कहा. जब सत्येंद्र उनसे मिलने पहुंचे, तो आरोपियों ने उनका अपहरण कर लिया. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version