सोशल मीडिया में बाबुल के पीछे पड़े पवन के फैन्स, उकसावे पर मंत्री को कर रहे ट्रोल
आरोप. मंत्री बाबुल का भोजपुरिया स्टार पर संजीदा इल्जाम, पुलिस से की शिकायत
By Prabhat Khabar News Desk |
April 2, 2024 9:51 PM
आसनसोल.
राज्य के सूचना व प्रौद्योगिकी मंत्री बाबुल सुप्रियो ने अपने एक्स हैंडल पर भोजपुरी फिल्मों के चर्चित पावर स्टार व नायक-गायक पवन सिंह के खिलाफ गंभीर आरोप लगाया. सुप्रियो ने @अभिषेकएआइटीसी, @डेरेकओब्रेनएमपी, @राहुलगांधी, @खड़गे, @पवनसिंह909, @अमितशाह, @नरेंद्रमोदी, @जेपीनड्डा को मेंशन करते हुए लिखा कि श्रीमान.. श्री @पवनसिंह909 जी ने अपने प्रशंसकों या जो भी वे हैं, को उकसाया है कि वे मेरे सोशल मीडिया अकाउंट को सभी प्रकार के आपत्तिजनक संदेशों से भर दें, जिनमें मेरे परिवार के लिए धमकियां, मेरी बेटियों के लिए अपमानजनक टिप्पणियां आदि शामिल हैं. मेरा और मेरी पत्नी का @गूगलइंडिया, @एपल और @अमेजॉनइन अकाउंट को हैक करने का प्रयास किया गया. यह आसनसोल में @भाजपा4आसनसोल के लिए उनकी उम्मीदवारी से बाहर किये जाने के प्रतिशोध में है. क्योंकि उनके गीतों में महिलाओं के लिए अपमानजनक भाषा थी, कोई भी जाकर उन्हें यूट्यूब पर देख सकता है. पश्चिम बंगाल पुलिस को स्थिति से अवगत करा दिया गया है, उचित कार्रवाई की जायेगी. गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों से राज्य के मंत्री बाबुल सुप्रियो और भोजपुरी फिल्मों के पावर स्टार पवन सिंह के बीच एक्स हैंडल पर वॉर छिड़ी हुई है. दो मार्च को भाजपा ने अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की. जिसमें पवन सिंह का नाम आसनसोल से था. यह सूची जारी होते ही श्री सुप्रियो ने एक्स हैंडल पर पवन सिंह को बधाई देते हुए भाजपा पर बंगाल और बंगाल की महिलाओं के प्रति सम्मान पर सवाल खड़ा कर दिया. पवन सिंह ने आसनसोल सीट से चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया. 27 दिनों बाद श्री सिंह ने बाबुल सुप्रियो के ट्वीट के जवाब दिया. जिस पर बाबुल ने भी जवाब दिया. दोनों के बीच एक्स हैंडल पर वॉर चलता रहा. इस बीच मंगलवार को बाबुल सुप्रियो ने उक्त पोस्ट किया.