रानीगंज. आरजी कर अस्पताल की घटना के विरोध में बुधवार को रानीगंज से ब्लॉक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉ सैकत दास के नेतृत्व में ब्लॉक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्साकर्मियों ने एक शांति जुलूस निकाला. इसका मकसद आरजी कर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में हुई घटना के दोषियों को कड़ी सजा दिलाना था. इस बारे में डॉक्टर सैकत दास ने कहा कि जिस तरह से महिला डॉक्टर की हत्या की गई है वह सिर्फ एक डॉक्टर का मामला नहीं है यह सभी महिलाओं का मामला है. उन्होंने कहा कि अगर इसी तरह से अपराधी ऐसी घटना को अंजाम देते रहे तो समाज में कोई भी महिला सुरक्षित नहीं रहेगी. इसलिए यह बहुत जरूरी है कि ऐसे अपराधियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाये. रैली रानीगंज के ब्लॉक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से शुरू होकर कॉलेज पाड़ा, मारवाड़ी पट्टी, इतवारी मोड़ होते हुए फिर ब्लॉक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंची. उन्होंने कहा कि इस रैली का मकसद समाज को जागरूक करना है. उन्होंने बताया कि उन्हें आश्वासन दिया गया है कि रानीगंज ब्लॉक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में किसी भी चिकित्साकर्मी को कोई खतरा नहीं होगा. वहीं एक नर्स ने बताया कि कोलकाता में जो घटना हुई वह बेहद डरावनी घटना है क्योंकि उन्हें भी नाइट ड्यूटी करनी पड़ती है. डॉ त्रिलोकनाथ घोषाल ने कहा कि आरजी कर की घटना के विरोध में यह रैली है. इस रैली के जरिये वह यह मांग करते हैं कि दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाये ताकि आने वाले समय में यह एक उदाहरण रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है