परसिया कोलियरी एमडीओ प्रोजेक्ट में जमीनदाताओं का शांतिपूर्ण आंदोलन जारी

चुनाव को देखते हुए इस आंदोलन पर अब तक किसी नेता या प्रबंधन ने कदम नहीं उठाया क्योंकि चुनाव के समय किसी को नाराज वे करना नही चाहते थे. अब चुनाव खत्म हो गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 2, 2024 11:52 PM

अंडाल. इसीएल के कनुस्तोड़िया एरिया के परासिया कोलियरी कुलडांगा में चल रहे एमडीओ प्रोजेक्ट में स्थानीय जमीनदाता प्रोजेक्ट में काम की मांग पर बिना प्रोजेक्ट को बाधित किये शांतिपूर्ण आंदोलन कर रहे हैं. इस संबंध में आंदोलन का नेतृत्व कर रहे कल्याण घोष, तरुणकांति घोष और अनिल कुमार सिंह ने बताया कि उनका यह आंदोलन चुनाव पहले से ही चलता आ रहा है. चुनाव को देखते हुए इस आंदोलन पर अब तक किसी नेता या प्रबंधन ने कदम नहीं उठाया क्योंकि चुनाव के समय किसी को नाराज वे करना नही चाहते थे. अब चुनाव खत्म हो गया है. हाल ही में कंपनी एक मशीन को मरम्मत के लिए उसे बाहर ले गयी. उसके बाद किसी ने यह अफवाह फैला दी कि कुलडांगा के ग्रामीणों के आंदोलन के कारण एमडीओ प्रोजेक्ट बंद किया जा रहा है. इसका पुरा दोषी कुलडांगा के जमीनदाता कल्याण घोष और उनके भाइयों पर लगा. लेकिन इस संबंध में एमडीओ के कर्मचारी सुकांत दास ने बताया कि प्रोजेक्ट का काम चल रहा है. प्रोजेक्ट कभी भी बंद नही हुआ है. यह अफवाह है कि वह बंद होने वाला है. कोलियरी एजेंट मधुसूदन सिंह से जब प्रोजेक्ट के बंद होने पर सवाल किया गया तो उन्होंने इसके बंद होने से इनकार किया. गांववालों के आंदोलन पर उन्होंने कहा कि चुनाव तक कोई भी नेता इस मुद्दे पर बैठना नही चाहते थे. अब चुनाव खत्म हो गया है. जल्द बैठक कर मामला सुलझाया जायेगा. प्रोजेक्ट बंद नही है. यह चालू है. एमडीओ प्रोजेक्ट 10 हजार करोड़ रुपये का प्रोजेक्ट है. यह बंद कैसे हो सकता है?

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version