आज हो सकती है बारिश
इस बीच अलीपुर मौसम विभाग ने बारिश का अलर्ट जारी किया है.
कलकत्ता. महानगर में बढ़ते तापमान से लोग परेशान हैं. इस बीच अलीपुर मौसम विभाग ने बारिश का अलर्ट जारी किया है. अधिकारियों का कहना है कि शनिवार रात से ही तेज हवाएं और बारिश शुरू हो जायेगी. रविवार को भी बारिश होगी. दक्षिण बंगाल के कई जिलों के साथ-साथ उत्तर बंगाल के जिलों में भी बारिश का अनुमान है. उत्तर बंगाल के कलिम्पोंग, दार्जिलिंग में भारी बारिश के साथ तूफान की संभावना जतायी गयी है. उत्तर बंगाल के बाकी जिलों में हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान है. रविवार को उत्तर बंगाल के पांच जिलों में बारिश का अनुमान है. दक्षिण बंगाल के बीरभूम, मुर्शिदाबाद, बांकुड़ा, पुरुलिया, पूर्व व पश्चिम बर्दवान में बारिश की संभावना है. बाकी जिलों में हल्की से मध्यम बारिश की बात कही गयी है. इस दौरान राज्य के कुछ हिस्सों में भारी बारिश और तेज हवाएं चलने की भी बात कही गयी है. शनिवार सुबह कोलकाता में न्यूनतम तापमान 27.3 डिग्री व अधिकतम तापमान 34.7 डिग्री सेल्सियस था.