आसनसोल नगर निगम में पार्किंग को लेकर बैठक

आसनसोल नगर निगम इलाके में सोमवार को पार्किंग को लेकर उपमेयर वसीम उल हक की अध्यक्षता में महत्वपूर्ण बैठक हुई. वसीम उल हक़ ने बताया कि चुनाव से पहले पार्किंग के लिए टेंडर आमंत्रित किये गये थे.

By Prabhat Khabar Print | June 18, 2024 9:35 PM

आसनसोल.

आसनसोल नगर निगम इलाके में सोमवार को पार्किंग को लेकर उपमेयर वसीम उल हक की अध्यक्षता में महत्वपूर्ण बैठक हुई. वसीम उल हक़ ने बताया कि चुनाव से पहले पार्किंग के लिए टेंडर आमंत्रित किये गये थे. इसके लिए तीन लोगों ने टेंडर का पैसा जमा कर आवेदन किया था. लेकिन अन्य तीन लोगों ने पैसा जमा नहीं किया, तो वह रद्द हो गया. इसके अलावा कुछ और नये पार्किंग बनाये गये हैं. जिनके लिए लोगों को जानकारी दी जायेगी. उन्होंने कहा कि इलाके में कुछ पर्सनल पार्किंग भी चलाये जा रहे हैं. आसनसोल नगर निगम किसी को बेरोजगार नहीं करना चाहता है. लेकिन पर्सनल पार्किंग चलाने वाले लोगों को भी आसनसोल नगर निगम से लाइसेंस लेना होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version