दुर्गापुर जा रहा ट्रक पानागढ़ में पलटा चपेट में आकर तीन लोगों की मौत

दुर्गापुर जा रहा ट्रक पानागढ़ में पलटा चपेट में आकर तीन लोगों की मौत

By Prabhat Khabar News Desk | April 2, 2024 9:43 PM

पानागढ़.

मंगलवार सुबह करीब 7:00 बजे पश्चिम बर्दवान के कांकसा थाना क्षेत्र के बिरुडीहा के पास राष्ट्रीय राजमार्ग(एनएच) – 19 पर तेज गति में दुर्गापुर की ओर जा रहा लोडेड ट्रक बेकाबू होकर पलट गया, जिसके नीचे आने से तीन लोगों की मौत हो गयी. उलटे ट्रक के नीचे एक साइकिल और बाइक आ गये. घटनास्थल पर ही बुरी तरह कुचल कर दो लोगों की मौत हो गयी, जबकि बाइक पर सवार दो आहतों को करीबी दुर्गापुर महकमा अस्पताल ले जाया गया, जहां एक की मौत हो गयी, दूसरा घायल वहां उपचाराधीन है. घटना के बाद स्थानीय लोग भड़क उठे और राजमार्ग पर अवरोध करने लगे. सूचना पाकर पुलिस वहां पहुंची, जिसे देख कर प्रदर्शनकारी उग्र हो गये. पुलिसवालों से उनकी धक्का-मुक्की भी हुई. स्थिति की गंभीरता को देखते हुए कांकसा के एसीपी सुमन कुमार जायसवाल, आइसी पार्थ घोष, डीसी-ईस्ट अभिषेक गुप्ता पहुंचे. साथ ही रानीगंज, बुदबुद ,दुर्गापुर थाने से भारी पुलिस बल को मोर्चे पर लगाना पड़ा. ट्रक में भारी-भरकम सामान लदा था, जिससे दब कर दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी. एक घायल की मौत दुर्गापुर अस्पताल में इलाज के दौरान हो गयी.

गुस्साये लोगों ने एनएच-19 को किया जाम

घटना से बाद गुस्साये स्थानीय लोगों ने एक घंटा से ज्यादा तक एनएच-19 पर अवरोध किया, जिससे बिरुडिहा से लेकर पानागढ़ बाजार के आगे तक लंबा ट्रैफिक जाम लग गया. बाद में घटनास्थल पर पहुंचे एसीपी सुमन कुमार जायसवाल ने बताया कि मंगलवार को सुबह बिरुडिहा में मैग्नीशियम के कणों से लदा ट्रक तेज रफ्तार में अनियंत्रित होकर एक साइकिल सवार को ठोकते हुए बाइक पर उलट गया. उसके नीचे दब कर दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी. जबकि एक युवक की अस्पताल ले जाने पर मौत हुई. पुलिस ने मृतकों के नाम साइकिल चालक उत्तम दास वैराग्य(46), नंदलाल शर्मा(29) व बाबन बनर्जी (21) बताये गये हैं. उत्तर वैराग्य बुदबुद थाना क्षेत्र के भरतपुर, नंदलाल पानागढ़ बाजार के रनडीहा मोड़ और बाबन कांकसा तीन नंबर कॉलोनी का रहनेवाला था.

इसके अलावा घायल इब्राहिम खान (43) दुर्गापुर महकमा अस्पताल में उपचाराधीन है. पुलिस ने बताया कि उत्तम दास साइकिल से बालाजी कारखाना में ड्यूटी के लिए जा रहा था, वहीं निजी फिनांस कंपनी के तीन लोग नंदलाल, बाबन बनर्जी व इब्राहिम खान एक बाइक पर सवार होकर कहीं जा रहे थे. तभी दुर्गापुर गामी एक लोडेड ट्रक अनियंत्रित होकर पहले साइकिल चालक से भिड़ा, फिर एक बाइक पर पलट गया. हादसे में साइकिल चालक व बाइकर की मौत हो गयी. वहीं, बाइक सवार दो लोगों पर मैग्नीशियम का मलबा गिर पड़ा. हादसे के बाद मैग्नीशियम के ढेर को हटा कर दोनों घायलों को निकाला गया, जिन्हें अस्पताल ले जाने पर एक की मौत हो गयी. पुलिस ने सड़क पर मौजूद ट्रक को बरामद कर उसे जब्त कर लिया. वहीं, सड़क पर बिखरे मैग्नीशियम के कणों को पुलिस ने हटवाया, तब वहां से वाहनों की आवाजाही सामान्य हुई. स्थानीय लोगों ने जम कर आक्रोश जताया. पर पुलिस ने परिस्थिति को नियंत्रित कर लिया. शवों को बरामद कर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए दुर्गापुर महकमा अस्पताल भेज दिया है.

Next Article

Exit mobile version