प्रतिनिधि, हुगली
आरामबाग के हरिनखोला इलाके के मोहिनी कोल्ड स्टोरेज से सड़े हुए आलू और प्याज नहर में फेंके जाने के कारण बदबू फैलने से परेशान लोगों ने शुक्रवार को पथावरोध कर दिया. बताया गया है कि बदबू के कारण लोगों का रहना मुश्किल हो गया है. लोगों का आरोप है कि कोल्ड स्टोरेज के अधिकारियों और स्थानीय प्रशासन और पंचायत को सूचित करने के बावजूद कोई समाधान नहीं निकला. बाध्य होकर हमें सड़क जाम करना पड़ा.
जानकारी के अनुसार, विद्यालय के शिक्षक, विद्यार्थी और स्थानीय लोग सड़क पर उतर आये और आरामबाग-कोलकाता राज्य राजमार्ग को अवरुद्ध कर दिया. हरिनखोला एक नंबर ग्राम पंचायत के प्रधान और तृणमूल नेता पार्थ हजारी मौके पर पहुंचे और प्रदर्शनकारियों से बात की. तभी स्टोर मैनेजर के साथ लोगों का विवाद शुरू हो गया. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया. स्थानीय प्रशासन और पुलिस हस्तक्षेप के बाद पथावरोध समाप्त हुआ.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है