नदिया : सड़क हादसे में बाइक चालक की मौत के बाद लोगों ने किया हंगामा

बस की चपेट में आने से एक बाइक चालक की मौत हो गयी. घटना को लेकर काफी हंगामा हुआ. स्थानीय लोगों ने पुलिस को घेरकर प्रदर्शन किया.

By Prabhat Khabar News Desk | May 15, 2024 1:00 AM

कल्याणी. बस की चपेट में आने से एक बाइक चालक की मौत हो गयी. घटना को लेकर काफी हंगामा हुआ. स्थानीय लोगों ने पुलिस को घेरकर प्रदर्शन किया. यह घटना नदिया जिले के शांतिपुर थाना अंतर्गत गोबिंदपुर बाईपास के 12 नंबर राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुई. मृतक का नाम खोकोन सरकार बताया गया है, जो गोबिंदपुर के दारी बटतला इलाके के बिबाड़ी नगर का रहने वाला था. जानकारी के अनुसार खोकोन मंगलवार दोपहर नेशनल हाइवे पर बाइक से जा रहा था. अचानक वह कृष्णानगर से राणाघाट जा रही एक बस की चपेट में आ गया. बस से कुचल कर उसकी मौत हो गयी. घटना के बाद बस चालक मौके से भाग गया. खबर मिलते ही शांतिपुर थाने से पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे. इस बीच, स्थानीय लोगों ने हादसे के खिलाफ प्रदर्शन किया. बाद में पुलिस ने उन्हें समझा कर हालात को काबू में किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version