प्रवर्तक सेवा निकेतन होम में लोगों का हंगामा

अधिकारियों को बंधक बना प्रदर्शन, तोड़फोड़

By Prabhat Khabar News Desk | June 27, 2024 10:57 PM

अधिकारियों को बंधक बना प्रदर्शन, तोड़फोड़ स्थिति बेकाबू होती देख पुलिस को करना पड़ा लाठीचार्ज, आठ छात्राएं जख्मी हुगली. चंदननगर स्थित प्रवर्तक सेवा निकेतन होम में गुरुवार शाम को जमकर हंगामा हुआ. पुलिस के पहुंचने पर उन पर भी हमला किया गया. जवाब में पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा. दो चारपहिया वाहनों में तोड़फोड़ की गयी. घटना में कई छात्राएं घायल हो गयीं. जानकारी के अनुसार, होम की देखभाल की जिम्मेदारी संभाल रहे परिमल बनर्जी पर गत शुक्रवार को होम की एक छात्रा से दुर्व्यवहार का आरोप लगा था. उसके बाद से ही परिमल होम नहीं आ रहा है. उधर, इस घटना से स्थानीय निवासियों और होम में पढ़नेवाली छात्राओं के अभिभावकों में आक्रोश था. गुरुवार को जिला बाल संरक्षण कार्यालय के अधिकारी घटना की जांच करने होम पहुंचे. उन्होंने कहा कि छात्राएं पढ़ाई नहीं कर रही हैं और उन्हें कुछ दिनों के लिए अभिभावकों को घर ले जाना चाहिए. इससे गुस्साए अभिभावकों ने अधिकारियों को बंधक बना प्रदर्शन शुरू कर दिया. सूचना मिलने के बाद पुलिस और रैफ के जवान मौके पर पहुंचे, तो उन पर पथराव किया जाने लगा. दो वाहनों में भी तोड़फोड़ की गयी. हालात नियंत्रित करने के लिए पुलिस को लाठीचार्च करना पड़ा. इसमें आठ छात्राएं घायल बतायी जा रही हैं. मामले की गंभीरता को देखते हुए मौके पर चंदननगर पुलिस के डीसी, एसीपी रैंक के अधिकारी और चंदननगर थाने के प्रभारी शुभेंदु बनर्जी पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version