तालाब पाटने के खिलाफ लोगों ने किया प्रदर्शन

उत्तर 24 परगना जिले की कमरहट्टी नगरपालिका के एक नंबर वार्ड में कुमारपाड़ा इलाके में स्थित एक तालाब को पाटने का आरोप भू-माफियाओं पर लगा है

By Prabhat Khabar News Desk | July 15, 2024 12:56 AM

बैरकपुर. उत्तर 24 परगना जिले की कमरहट्टी नगरपालिका के एक नंबर वार्ड में कुमारपाड़ा इलाके में स्थित एक तालाब को पाटने का आरोप भू-माफियाओं पर लगा है. इसके खिलाफ शनिवार को स्थानीय लोगों ने प्रदर्शन किया. बताया जा रहा है कि करीब पांच कट्ठे की जमीन पर तालाब है. पहले इलाके के लोग यहां स्नान करते थे. लोगों का आरोप है कुछ भू-माफिया नगरपालिका इलाके से निकलने वाला कचरा तालाब में फेंक कर इसे पाटने की कोशिश कर रहे हैं, ताकि यहां भवन निर्माण कराया जा सके. लोगों का कहना है कि इसे रोकने के लिए कई बार स्थानीय पार्षद समेत नगर पालिका अधिकारियों से अनुरोध किया गया, लेकिन उन्होंने कोई कार्रवाई नहीं की. वहीं, नगरपालिका के चेयरमैन गोपाल साहा ने कहा कि तालाब को पाटा नहीं जा सकता. मामले की जांच की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version