Loading election data...

पानी की सप्लाई नही होने से लोगों ने किया प्रदर्शन

वाल्व खराब होने की वजह से बंद है जलापूर्ति

By Prabhat Khabar News Desk | August 8, 2024 12:47 AM

अंडाल. तीन दिनों से पंप खराब रहने के कारण जलापूर्ति बंद होने से नाराज रामप्रसादपुर के लोगों ने बुधवार को पंचायत कार्यालय के सामने विरोध प्रदर्शन किया. बाद में उप प्रधान ने शीघ्र समस्या के समाधान का आश्वासन दिया. घटना अंडाल प्रखंड के रामप्रसादपुर पंचायत क्षेत्र की है. पंचायत के 22 नंबर वार्ड के हजारों निवासी लोक स्वास्थ्य तकनीकी विभाग के टाइम नल के पानी पर निर्भर हैं. सोमवार से क्षेत्र में नल से जल की आपूर्ति बंद हो गयी है. जिससे क्षेत्रवासियों को अत्यधिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. आधिकारिक सूत्रों के अनुसार वाल्व खराब होने के कारण जलापूर्ति बंद है. बुधवार को ग्रामीणों ने पंचायत कार्यालय के सामने विरोध प्रदर्शन किया. उन्होंने शीघ्र पेयजल आपूर्ति की मांग की. प्रदर्शनकारियों की ओर से महादेव घोष, सीमा सिंह ने कहा कि सोमवार से नल में पानी नहीं आ रहा है. दैनिक उपयोग के लिए पानी, पीने का पानी खरीदना या दूर से लाना पड़ रहा है. तीन दिनों से जलापूर्ति बंद है, लेकिन पंचायत की ओर से इसका कारण नहीं बताया गया है. मामले को लेकर रामप्रसादपुर पंचायत के उपप्रधान धर्मेंद्र कुमार पंडित ने बताया कि जलापूर्ति पाइप लाइन में वाल्व खराब होने की वजह से पानी की सप्लाई बंद है. मामले की जानकारी पीएचइ विभाग के अधिकारियों को दे दी गयी है. उन्होंने आश्वासन दिया कि जल्द ही वाल्व की मरम्मत कर जलापूर्ति शुरू कर दी जायेगी. साथ ही उन्होंने कहा कि क्षेत्र में अस्थायी तौर पर टैंकरों से पानी की आपूर्ति की व्यवस्था की जा रही है. उन्होंने उम्मीद जताई कि जल्द ही पानी की समस्या का समाधान हो जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version