लोगों ने सिदुली कोलियरी के सामने किया प्रदर्शन

आंदोलन को देखते हुए कोलियरी प्रबंधक एके चौधरी ने आश्वासन दिया कि ट्रांसफॉर्मर मरम्मत के लिए भेजा गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 6, 2024 1:25 AM

अंडाल. केंदा एरिया के सिदुली कोलियरी में बिजली सप्लाई की मांग पर सिदुली दिगिर बगान के लोगों ने घंटों प्रदर्शन किया. कोलियरी प्रबंधन द्वारा बिजली सप्लाई का आश्वासन देने के बाद आंदोलन समाप्त हुआ. आंदोलन का नेतृत्व कर रहे बशीर खान, गुफरान मियां ने कहा कि पिछले 10 दिनों से ट्रांसफॉर्मर जल गया है. वे अंधकार में रहने को विवश हैं. प्रबंधन से बार बार ट्रांसफॉर्मर की मरम्मत की मांग कर रहे हैं लेकिन प्रबंधन ने अब तक कुछ नहीं किया. मजबूरन यह कदम उठाना पडा. आंदोलन को देखते हुए कोलियरी प्रबंधक एके चौधरी ने आश्वासन दिया कि ट्रांसफॉर्मर मरम्मत के लिए भेजा गया है. जल्द बिजली की बहाली होगी. उन्होंने कहा स्थानीय लोगों को चाहिए कि बिजली का सदुपयोग करें. इस पर ध्यान देना चाहिए. नही तो ऐसा होता रहेगा. कुछ दिन पहले ही ट्रांसफॉर्मर बनकर आया था और यह फिर जल गया. ट्रांसफॉर्मर 50 केवी का है. उस पर 100 केवी का लोड पड़ने से वह जलेगा ही. ट्रांसफॉर्मर ना जले यह सभी को देखना होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version