पानी की समस्या से जूझ रहे लोगों का सड़क जाम का फैसला

लोकसभा चुनाव के परिणाम के बाद जलापूर्ति ठप करने का आरोप

By Prabhat Khabar News Desk | June 13, 2024 1:42 AM

कुल्टी.

आसनसोल नगर निगम के 66 नंबर वार्ड दामागोड़िया में जलापूर्ति ठप होने से लोगों में पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ है. भीषण गर्मी में पानी समस्या को लेकर नाराज ग्रामीणों ने गुरुवार को बराकर कल्याणेश्वरी मुख्य मार्ग को ठप करने का ऐलान किया है. दामागोड़िया के लोगों का आरोप है कि लोकसभा चुनाव के परिणाम आने के बाद गत शुक्रवार से जलापूर्ति ठप कर दी गयी है. आरोप है कि वार्ड के तृणमूल पार्षद अशोक पासवान से जलापूर्ति ठप होने के कारण पूछे जाने पर उन्होंने बताया है कि यहां से वोट नही मिला है. इस संदर्भ में स्थानीय निवासी जयदेव बाउरी ने बताया कि पार्षद के चुनाव के समय जल समस्या को लेकर यहां को लोगों ने वोट बहिष्कार किया था. उसके बाद आश्वासन दिया गया था कि पार्षद चुनाव के बाद स्थायी रूप से जल समस्या का निपटारा कर दिया जायेगा. तब तक नगर निगम की ओर से टैंकर से जलापूर्ति निरंतर चलती रहेगी. इसके अलावा बीसीसीएल की ओर से भी टैंकर से जल सप्लाई होगी. आरोप है कि लोकसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद गत शुक्रवार से नगर निगम के जल टैंकर ने आना बंद कर दिया है. बीसीसीएल भी आवश्यकतानुसार जल सप्लाई नही कर रही है. आरोप है कि पार्षद इसका कारण वोट नही मिलना बता रहे हैं. प्रचंड गर्मी में जल समस्या से जूझ रहे ग्रामीणों ने विवश होकर सड़क जाम करने का फैसला लिया है. ललिता बाउरी ने बताया कि यहां के नेता अशोक पासवान बोल रहे हैं कि वोट नही मिला है. इस लिए पानी बंद है. तृणमूल पार्षद अशोक पासवान ने फोन पर जानकारी दी कि वोट मिले या न मिले नगर निगम काम करता रहेगा. उन्होंने बताया कि मेन पाइप का काम चल रहा है. पानी कम मिल रहा है. बीसीसीएल के दो टैंकर जल पास कराये गये हैं. पानी चालू है. गौरतलब है कि 2022 में पार्षद चुनाव के समय ग्रामीणों ने सामूहिक तौर पर जल समस्या को लेकर वोट बहिष्कार किया था. उस समय तृणमूल प्रत्याशी ने आश्वासन दिया था कि चुनाव के बाद स्थायी हल होने तक नगर निगम के जल टैंकर से जलापूर्ति होती रहेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version