Loading election data...

तृणमूल सरकार और पुलिस पर नहीं रहा लोगों का भरोसा : सुकांत

राज्य की कानून व्यवस्था पर उठाये सवाल

By Prabhat Khabar News Desk | July 14, 2024 10:54 PM

राज्य की कानून व्यवस्था पर उठाये सवाल हुगली. पांडुआ में भाजपा सांसद व प्रदेश पार्टी के अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने राज्य की कानून व्यवस्था की स्थिति को बेहद खराब बताया, खासकर महिलाओं के संदर्भ में उन्होंने कहा कि चोपड़ा से लेकर कूचबिहार तक एक के बाद एक घटनाएं हो रही हैं. उन्होंने पुलिस मंत्री की अक्षमता को इसका मुख्य कारण बताया. सुकांत मजूमदार ने कहा : कोलकाता में जब वसूली का रैकेट चल रहा है, तो इस्लामपुर में गोलीबारी की घटना भी इसी कारण से हो सकती है. उन्होंने तृणमूल कांग्रेस के नेताओं पर निशाना साधते हुए कहा कि मृतक के परिजन को तृणमूल कांग्रेस की सरकार और पुलिस पर भरोसा नहीं है, इसलिए वे सीबीआइ जांच की मांग कर रहे हैं. उन्होंने परिवार को न्यायालय जाने और कानूनी सहायता देने का आश्वासन भी दिया. उन्होंने राज्य में कथित तौर पर तृणमूल के वसूली रैकेट, बालू और मिट्टी के अवैध कार्यों पर भी सवाल उठाये. साथ ही, तृणमूल में शामिल होने वाले युवाओं को चेतावनी दी कि उनका जीवन खतरे में हो सकता है. शिक्षा व्यवस्था पर उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी और शिक्षा मंत्री ने राज्य की शिक्षा प्रणाली को बर्बाद कर दिया है, जबकि केंद्रीय शिक्षण संस्थान अच्छा काम कर रहे हैं. राजभवन के सामने धरने के मुद्दे पर मजूमदार ने कहा कि अदालत की अनुमति से ही धरना हुआ और पार्टी ने हर तरह का सहयोग और भागीदारी की. उन्होंने आगे भी आंदोलन जारी रखने की बात कही. वहीं, दिनहाटा में तृणमूल अध्यक्ष द्वारा लक्खी भंडार के लाभार्थियों को भाजपा को वोट देने पर धमकी देने के संदर्भ में उन्होंने कहा कि लक्खी भंडार का पैसा उनके पूर्वजों का नहीं, बल्कि जनता के कर का है. दिलीप घोष को प्रदेश पार्टी का अध्यक्ष बनाये जाने की मांग पर उन्होंने कहा कि पार्टी की एक प्रक्रिया होती है और केंद्रीय नेतृत्व ही तय करेगा कि अध्यक्ष कौन होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version