तपती गर्मी से पुरुलिया के लोग बेहाल, राहत के आसार नहीं

कई हैंडपंपों से पानी नहीं आ रहा है. कई छोटी नदियां, नहर और कुएं सूख गये हैं. इससे सिंचाई की व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गयी है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 13, 2024 1:44 AM
an image

पुरुलिया. तपती गर्मी से जिले में लोगों का बुरा हाल है. बीते सात दिनों से जिले का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा रहा है. बुधवार को जिले में तापमान सर्वाधिक 43 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. लगातार बढ़ती गर्मी से जिले में लोग काफी परेशान हैं. आसपास के अन्य जिलों में हल्की-फुल्की बारिश हुई है, लेकिन पुरुलिया प्रचंड गर्मी से जूझ रहा है. जिले में लोग आसमान से बरसनेवाली एक बूंद के लिए तरस गये हैं. मौसम विभाग ने शुक्रवार तक जिला में तापमान और बढ़ने एवं हीट वेव यानी लू चलने की चेतावनी दी है. इसलिए जिला प्रशासन ने लोगों को पर्याप्त एहतियात बरतने की सलाह दी है. स्वयंसेवी संस्थाएं भी भीषण गर्मी में जगह-जगह शिविर लगा कर जलसेवा कर रही हैं. जिला कृषि विभाग के प्रतिनिधि ने बीते सात दिनों से 40 डिग्री से ज्यादा तापमान होने से कई फसलों को क्षति की बात कही है. भूमिगत जल का स्तर काफी नीचे चला गया है. कई हैंडपंपों से पानी नहीं आ रहा है. कई छोटी नदियां, नहर और कुएं सूख गये हैं. इससे सिंचाई की व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गयी है. प्रचंड गर्मी को देखते हुए जिला के कई सरकारी स्कूलों ने प्रात:काल में स्कूल चलाने का निर्णय लिया है, जबकि कई निजी स्कूलों ने गर्मी की छुट्टियां एक हफ्ते के लिए बढ़ा दी हैं. स्वास्थ्य विभाग ने भी भीषण गर्मी में दोपहर 12:00 बजे तक अपने काम निबटा कर घर के अंदर या कार्यालय में रहने की सलाह दी है. जरूरी काम होने पर ही गमछे या टोपी आदि लगा कर बाहर निकलने को कहा गया है. जिला स्वास्थ्य विभाग की ओर से पुरुलिया देवेन महतो गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में विशेष हीट वेव ट्रीटमेंट का कमरा निर्धारित किया गया है, जहां गर्मी से बीमार लोगों को तुरंत उत्तम चिकित्सा मिलेगी. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक जिले के कई हिस्सों में प्रचंड गर्मी से कई तरह के लक्षणों के साथ लोग अस्पताल पहुंचे थे. उनमें से कुछ लोगों को लू लगने की पुष्टि हुई है. ऐसे लोगों को अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद कुछ दवाएं व उपयोगी सलाह देकर घर भेज दिया गया. भीषण गर्मी में शीतल पेय की दुकानों पर लोगों की भीड़ देखी जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version