अग्निमित्रा पाल को लोगों ने बतायीं अपनी समस्याएं
खड़गपुर शहर के पुरी गेट इलाके में चाय पर चर्चा कार्यक्रम में शामिल हुईं
खड़गपुर. मेदिनीपुर लोकसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार अग्निमित्रा पाल खड़गपुर शहर के पुरी गेट इलाके में चाय पर चर्चा कार्यक्रम में शामिल हुईं. इसके बाद रेल क्षेत्र नया बाजार इलाके में स्थानीय लोगों के साथ बैठक कीं. लोगों ने उन्हें रेल क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराते हुए समाधान की मांग की. लोगों का कहना था कि रेलवे की ओर से क्षेत्र में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जाता है. पानी और बिजली की समस्या बरकार है. खड़गपुर शहर के अधिकतर बाजार रेलवे की जमीन पर मौजूद है. रेलवे को किराया भी देते हैं. इसके बावजूद दुकानदारों को रेलवे बिजली का कनेक्शन नहीं देता. वहीं, अग्निमित्रा पाल ने कहा कि सांसद दिलीप घोष ने खड़गपुर शहर के रेल क्षेत्र के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ी है. जो समस्याएं हैं, उसका भी जल्द समाधान कर दिया जायेगा.