जलजमाव से परेशान लोगों ने सड़क जाम कर किया प्रदर्शन
महीनों से जलजमाव की समस्या झेल रहे लिलुआ मीरपाड़ा इलाके के लोगों का गुस्सा आखिरकार फूट पड़ा और उन्होंने सड़क पर बांस की बल्ली लगाकर घंटों पथावरोध किया.
संवाददाता, हावड़ा
. महीनों से जलजमाव की समस्या झेल रहे लिलुआ मीरपाड़ा इलाके के लोगों का गुस्सा आखिरकार फूट पड़ा और उन्होंने सड़क पर बांस की बल्ली लगाकर घंटों पथावरोध किया. मौके पर पहुंची पुलिस को भी प्रदर्शनकारियों के गुस्से का सामना करना पड़ा. हालांकि पुलिस के हस्तक्षेप के बाद प्रदर्शन समाप्त हुआ. प्रदर्शनकारी विधायक डॉ राणा चटर्जी को बुलाने की जिद पर अड़े थे. जानकारी के अनुसार, मीरपाड़ा इलाके में जलजमाव वर्षों पुरानी समस्या है. सड़क पर जलजमाव होने से बच्चों को स्कूल जाने में और लोगों को घर से निकलने में भारी परेशानी हो रही है. बाली नगरपालिका से बार-बार शिकायत करने पर भी कोई काम नहीं हुआ. इससे गुस्साये लोग सड़क पर उतरे और पथावरोध शुरू कर दिया. महिलाओं भी प्रदर्शन में शामिल हुईं.
महिला प्रदर्शनकारियों ने बताया कि पिछले तीन-चार महीने से वे लोग जलजमाव की समस्या झेल रहे हैं. गंदे पानी में चलने के लिए वे लोग मजबूर हैं. बच्चे स्कूल नहीं जा पा रहे हैं. आये दिन छोटे वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो रहे हैं.
बिजली का खंभा भी पानी में डूबा हुआ है. किसी भी दिन यहां भी बांधाघाट की तरह अप्रिय घटना हो सकती है. लेकिन कोई सुध लेने वाला नहीं है. संबंधित विभाग जल्द इस समस्या का समाधान करे. उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों ही उत्तर हावड़ा के बांधाघाट इलाके में जलजमाव के बीच करंट की चपेट में आने से एमएससी अंतिम वर्ष की छात्रा पूर्वी दास की जान चली गयी थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है