दूषित पेयजल आपूर्ति से लोग परेशान, किया प्रदर्शन

कई इलाकों में विगत कुछ दिनों से हो रहे दूषित पेयजलापूर्ति के खिलाफ सोमवार को इलाके के लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया

By Prabhat Khabar News Desk | June 25, 2024 2:24 AM

प्रतिनिधि, बशीरहाट

उत्तर 24 परगना के बशीरहाट नगरपालिका के 12 और 13 नंबर वार्ड के घड़ीबारी, त्रिमोहिनी, कालीबाड़ी समेत कई इलाकों में विगत कुछ दिनों से हो रहे दूषित पेयजलापूर्ति के खिलाफ सोमवार को इलाके के लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया. स्थानीय लोगों ने टायर जलाकर विरोध प्रदर्शन कर टाकी रोड जाम कर दिया. खबर पाकर मौके पर पहुंची बशीरहाट थाने की पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को हटाया. स्थानीय लोगों का कहना है कि इलाके में पेयजल की समस्या है. इसे लेकर स्थानीय प्रशासन को बार-बार सूचित किये जाने के बाद भी समस्या का समाधान नहीं हुआ है, जिस कारण स्थानीय लोगों ने टाकी रोड पर टायर जलाकर प्रदर्शन किया. स्थानीय लोगों का आरोप है कि कई दिनों से इलाके में दूषित पेयजलापूर्ति हो रही है, इससे इलाके के लोग बीमार हो रहे हैं. दूषित पानी से बच्चे भी पेट की बीमारियों से ग्रसित हो रहे हैं. समस्या का समाधान नहीं होने के कारण लोगों ने आंदोलन किया.

इधर, बशीरहाट नगरपालिका की चेयरपर्सन अदिति राय चौधरी मित्रा ने कहा है कि अमृत परियोजना की पेयजल की पाइप लाइन का काम चल रहा है, जिस कारण परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. कभी-कभी कहीं पाइप भी फट जाने के कारण दूषित पेयजल पाइप में चले जा रहे हैं. नगरपालिका समस्याके समाधान के लिए तत्परता से काम कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version