17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पैसा कमाने के लिए कई लोगों ने तृणमूल का किया इस्तेमाल : पार्थ

उतर 24 परगना जिले के बैरकपुर क्षेत्र के सुकांत सदन में 21 जुलाई की तैयारियों को लेकर एक बैठक आयोजित की गयी

बैरकपुर. उतर 24 परगना जिले के बैरकपुर क्षेत्र के सुकांत सदन में 21 जुलाई की तैयारियों को लेकर एक बैठक आयोजित की गयी. कार्यक्रम में मौजूद बैरकपुर के नवनिर्वाचित सांसद पार्थ भौमिक ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि बैरकपुर में पैसा कमाने के लिए कई लोग तृणमूल का साथ ले रहे हैं. ऐसे लोगों ने तृणमूल का उपयोग कर सिर्फ पैसे कमाये हैं, लेकिन सहयोग भाजपा को दिया. ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी. गुरुवार देर शाम तैयारी बैठक के बाद उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों ने तृणमूल का इस्तेमाल कर पैसा कमाया है. वह कमाई का पैसा भाजपा प्रत्याशी को दे रहे हैं. ऐसे लोग जरूरत पड़ने पर किसी पार्टी कार्यकर्ता के जूते भी खायेंगे, लेकिन तृणमूल का उपयोग कर पैसा कमाना उनलोगों की फितरत बन चुकी है. ऐसा कर उन्होंने ममता बनर्जी का अपमान किया है. उन्हें बख्शा नहीं जायेगा. उन्होंने कहा कि उनके पास ऐसे दो-तीन नामों की सूची है. 18 जुलाई को समीक्षा बैठक में इनके नामों की घोषणा की जायेगी. इस कार्यक्रम में बैरकपुर के विधायक राज चक्रवर्ती, बैरकपुर नगरपालिका के चेयरमैन उत्तम दास, वाइस चेयरमैन सुप्रभात घोष, टीटागढ़ के पूर्व चेयरमैन प्रशांत चौधरी सहित पार्टी के अन्य पार्षद और तृणमूल कार्यकर्ता मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel